फेज: 2
चुनाव तारीख: 26 अप्रैल 2024
गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र 2008 में अस्तित्व में आया। इससे पूर्व यह हापुड़ लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता था। इस लोकसभा क्षेत्र में लोनी, मुरादनगर, साहिबाबाद, गाजियाबाद और दोहलना विधानसभा सीटेें आती हैं। यहां से 2009 में राजनाथ सिंह चुनाव जीते थे। उसके बाद 2014 और 2019 में जनरल वीके सिंह को जीत मिली हैं। गाजियाबाद को गेटवे ऑफ यूपी, यानि यूपी का दरवाजा भी कहा जाता है। इसका गठन मेरठ से अलग होकर 14 नवम्बर 1976 को हुआ था।