मध्य प्रदेश से साल 2000 में अलग होने वाले छत्तीसगढ़ राज्य से लोकसभा के लिए 11, राज्यसभा के लिए पांच और विधानसभा के लिए 90 सदस्य चुने जाते हैं। इस समय राज्य में भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार है। कहा जाता है कि किसी समय इस क्षेत्र में 36 गढ़ थे, इसीलिये इसका नाम छत्तीसगढ़ रखा गया। जिस तरह बौद्ध विहारों की अधिकता के कारण मगध बिहार बन गया, उसी तरह दक्षिण कौशल छत्तीस गढ़ों को अपने में समाहित रखने के कारण छत्तीसगढ़ बन गया। राज्य में वैष्णव, शैव, शाक्त, बौद्ध संस्कृतियों का विभिन्न कालों में प्रभाव रहा है। छत्तीसगढ़ प्राचीनकाल के दक्षिण कौशल का एक हिस्सा है और इसका इतिहास पौराणिक काल तक जाता है।
छत्तीसगढ़ घोषित उम्मीदवार 2024 - क्लिक करें