फेज: 4
चुनाव तारीख: 13 मई 2024
वारंगल लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र दक्षिण भारत में तेलंगाना राज्य के 17 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है। देश के पहले लोकसभा चुनाव 1952 में इस निर्वाचन क्षेत्र की स्थापना की गई। यह क्षेत्र 12वीं सदी में काकतीय वंश की राजधानी था। 1162 में बनाया गया यहां का 1000 खंभों वाला मन्दिर यहीं है। इस क्षेत्र में काकतीयों के बाद बहमनी, कुतुबशाही और मुगलों ने राज किया। यहां कई प्राचीन मंदिर और ऐतिहासिक किले हैं। इटली के प्रसिद्ध पर्यटक मार्कोपोलो मोटुपल्ली ने पहली बार इसी क्षेत्र से भारत में प्रवेश किया था। वारंगल तेलंगाना का प्रमुख वाणिज्यिक एवं औद्योगिक केन्द्र है। यहां क़ालीन, कम्बल एवं रेशम के कई कारखाने हैं। वारंगल में काकतीय विश्वविद्यालय, काकतीय मेडिकल कॉलेज, काकतीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी संस्थान, राष्ट्रीय तकनीकी संस्थान समेत कई शैक्षिक संस्थान हैं।