फेज: 4
चुनाव तारीख: 13 मई 2024
दक्षिण भारत में तेलंगाना राज्य के 17 लोकसभा क्षेत्रों में नागरकुरनूल भी शामिल है। नागरकुरनूल को देश के तीसरे लोकसभा चुनाव के दौरान 1962 में लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र बनाया गया। यहां से पहली बार जे रामेश्वर राव ने कांग्रेस प्रत्याशी के तौर चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंचे और यहां का प्रतिनिधित्व किया। नागरकुरनूल को 2016 में जिला बनाया गया। यह पहले महबूबनगर जिले का हिस्सा था। धार्मिक रूप से इस क्षेत्र का बड़ा महत्व है। रामनगर में प्रसिद्ध रामास्वामी मंदिर है, जबकि कुछ दूर पर ईदम्मा मंदिर भी है। बड़ी संख्या में लोग यहां कामनापूर्ति के लिए आते हैं। तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से यह क्षेत्र 118 किलोमीटर दूर है, जबकि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से यह 1722 किलोमीटर दूर है।