फेज: 4
चुनाव तारीख: 13 मई 2024
महबूबाबाद तेलंगाना राज्य का लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र है। 2002 में परिसीमन आयोग की सिफारिशों पर 2008 में यह निर्वाचन क्षेत्र अस्तित्व में आया। महबूबाबाद में ही जिला मुख्यालय भी है। यह क्षेत्र कृष्णा नदी की सहायक नदी मुन्नारू के तट पर बसा है। इस क्षेत्र में अनुसूचित जनजाति की आबादी सर्वाधिक है। महबूबाबाद को पहली बार 2011 में नगर पालिका का का दर्जा मिला। इस क्षेत्र की पहाड़ियों पर प्राचीन काल के चित्र मिलते हैं। इसके अलावा यहां कई मंजिला प्राचीन और धार्मिक महत्व रखने वाले मंदिर भी हैं। तेलंगाना राज्य की राजधानी हैदराबाद से यह क्षेत्र 192 किलोमीटर दूर है, जबकि नई दिल्ली से इस क्षेत्र की दूरी 1604 किलोमीटर है।