फेज: 4
चुनाव तारीख: 13 मई 2024
खम्माम तेलंगाना का लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र है। देश के पहले लोकसभा चुनाव में इस क्षेत्र से टीबी विट्ठल राव सांसद चुने गए। इसका पुराना नाम खम्मन है। खम्माम तेलंगाना के ऐतिहासिक शहरों में से एक है, इसका करीब 1,000 साल पुराना इतिहास है। यहां लंबे समय तक मुसुनूरी कर्म राजाओं ने शासन किया। उन्होंने ही इस जगह को खम्मन नाम दिया था। यह क्षेत्र मुन्नारु नदी के तट पर स्थित है जो कृष्णा नदी की सहायक नदी है। यहां प्रसिद्ध भगवान नरसिंहस्वामी का मंदिर है। इस मंदिर में प्रतिदिन बड़ी संख्या में दर्शनार्थी पहुंचते हैं। महात्मा गांधी के आह़वान पर बड़ी संख्या में यहां के लोगों ने स्वतंत्रता आंदोलन में हिस्सा लेकर इस जगह का नाम इतिहास में दर्ज का दिया था। यह क्षेत्र हैदराबाद से 194 किलोमीटर दूर है, जबकि नई दिल्ली से इसकी दूरी 1756 किलोमीटर है।