फेज: 4
चुनाव तारीख: 13 मई 2024
भोंगिर तेलंगाना राज्य का लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र है। 2002 में परिसीमन आयोग की सिफारिशों के आधार पर 2008 में भोंगिर लोकसभा सीट अस्तित्व में आई। पहली बार यहां 2009 में हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के केआर गोपाल रेड्डी को जीत मिली। भोंगीर यादाद्री भुवनगिरि जिले का मुख्यालय है। इस क्षेत्र का ऐतिहासिक महत्व भी है। पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र यहां के भोंगिर किले का निर्माण चालुक्य शासक त्रिभुवनमल्ला विक्रमादित्य चतुर्थ ने करवाया था। इसलिए इस किले का नाम त्रिभुवनगिरी पड़ा। किले के नाम पर इस निर्वाचन क्षेत्र का नाम भी भोंगिर पड़ा। यह क्षेत्र हैदराबाद से 47 किलोमीटर दूर है, जबकि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से भोंगिर की दूरी 1571 किलोमीटर है।