फेज: 4
चुनाव तारीख: 13 मई 2024
मेदक दक्षिण भारत में तेलंगाना राज्य के 17 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है। पहले लोकसभा चुनाव 1952 में पीपुल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट के प्रत्याशी एनएम जयसूर्या ने यहां से जीत हासिल की थी। मेदक में देश का सबसे बड़ा नियोक्ता आयुध निर्माणी बोर्ड का आयुध कारखाना है। यह भारतीय सशस्त्र बलों के लिए उत्पादों का निर्माण करता है। यहां प्रसिद्ध पोचरम वन्यजीव अभयारण्य है। यहां स्थित मेदक का किला और चर्च लोकप्रिय स्थान हैं। यह लोकसभा क्षेत्र हैदराबाद से 94 किलोमीटर दूर है, जबकि देश की राजधानी दिल्ली से यह शहर करीब 1495 किलोमीटर दूर है।