फेज: 3
चुनाव तारीख: 7 मई 2024
राजकोट गुजरात एक प्रमुख शहर है। सन 1612 ई. में राजकोट शहर की स्थापना जडेजा वंश के ठाकुर साहब विभाजी जडेजा ने की थी। यहीं से राष्ट्रपिता गांधी जी ने अपना बचपन संवारा और अपनी जिन्दगी के शुरुआती दिन यहीं की गलियों में बिताए थे। गांधी जी ने यहीं से हिन्दुस्तानियों और अंग्रेज़ों के रहन-सहन के अंतर को करीब से देखा। राजकुमारी उद्यान, जबूली उद्यान, वारसन संग्रहालय, रामकृष्ण आश्रम, लालपरी झील, अजी डेम, रंजीत विलास पैलेस, सरकारी दुग्ध डेरी आदि यहां के प्रसिद्ध दर्शनीय स्थल हैं। राजकोट में मनाया जाने वाला अंतर्राष्ट्रीय पतंग मेला बड़ी संख्या में लोगों को आकर्षित करता है। राजकोट का सोनी बाज़ार गुजरात में स्थित सोने का सबसे बड़ा बाज़ार है।