फेज: 3
चुनाव तारीख: 7 मई 2024
पंचमहल गुजरात का एक जिला है। इस जिले का नाम ‘पंचमहल’ नाम ‘पंच’ यानि की ‘पांच’ और ‘महल’ से पड़ा है। चावड़ा वंश के राजा वनराज चावड़ा ने 7वीं 647 शताब्दी में इसकी स्थापना की थी। इसका मुख्यालय गोधरा स्थित है। यहां के ज्यादातर लोग गुजराती और हिंदी बोलते हैं। इस जिले में अमेरिकी ऑटोमोबाइल कम्पनी जेनरल मोटर्स जीएम का कारखाना भी है। पर्यटन के लिहाज़ से यहां बहुत कुछ है जो आपको आकर्षित करेगा। यहां सिंकदर शाह का मकबरा, जंबू घोड़ा वाइल्डलाइफ सेंचुरी, हथनी माता वॉटरफॉल है। धार्मिक स्थल की बात करें तो यहां गोधरा त्रीमंदिर है जो काफी प्रसिद्ध मंदिर है।