PM Modi in Sydney: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के ऑस्ट्रेलिया (Australia) दौरे का मंगलवार को दूसरा दिन रहा। पीएम मोदी सुबह से बिजी रहे। अलग-अलग कंपनियों के प्रमुखों के साथ मुलाकात की। इसके बाद सिडनी में मेगा इवेंट में हिस्सा लिया। यहां पीएम मोदी ने अपनी चिर-परिचित शैली में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया और जबरदस्त समां बांध दिया। इस मौके पर ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज भी मौजूद रहे। एंथनी अल्बनीज ने पीएम मोदी को बॉस तक कह दियाष यहां पढ़िए पीएम मोदी के ऑस्ट्रेलिया दौरे से जुड़ी हर अपडेट
पीएम ने कहा, मैंने सुना है कि हैरिस पार्क में जयपुर स्वीट्स की 'चाट' और 'जलेबी' बहुत स्वादिष्ट हैं। मैं चाहता हूं कि आप सभी मेरे दोस्त ऑस्ट्रेलियाई पीएम अल्बनीज को उस जगह ले जाएं।'
#WATCH | At the community event in Sydney, Australia, PM Modi says, "I've heard that Chatkazz 'Chaat' and 'Jalebi' from Jaipur Sweets at Harris Park is very delicious. I want you all to take my friend Australian PM Albanese to that place," pic.twitter.com/Bnxux7zLfi
— ANI (@ANI) May 23, 2023
पीएम मोदी ने कहा, 'केवल भारत-ऑस्ट्रेलिया के राजनयिक संबंधों के कारण ही आपसी विश्वास और आपसी सम्मान का विकास नहीं हुआ है। असली कारण, असली ताकत है- ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले आप सभी भारतीय '
#WATCH | At the community event in Sydney, Australia, PM Modi says, "Mutual trust and mutual respect have not developed only due to the diplomatic relations of India-Australia. The real reason, the real power is - all of you Indians who live in Australia." pic.twitter.com/C1Sa0Tlrmh
— ANI (@ANI) May 23, 2023
पीएम मोदी का ऑस्ट्रेलिया में पारंपरिक स्वागत
https://youtube.com/shorts/UuU9D-d7Zhg?feature=shareसिडनी में एरिया कम्युनिटी प्रोग्राम के रोमांचक दृश्य
Enthralling visuals of the soon-to-be commencing Community Programme in Sydney! pic.twitter.com/m9C7gkAdah
— BJP (@BJP4India) May 23, 2023
PM Modi addresses Indian Community in Sydney, Australia.
PM Shri @narendramodi addresses Indian Community in Sydney, Australia. https://t.co/B6V8q85DQv
— BJP (@BJP4India) May 23, 2023
'जब मैं 2014 में यहां आया था, तो मैंने आपसे वादा किया था कि आपको भारतीय प्रधानमंत्री के लिए 28 साल तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा। इसलिए, मैं यहां हूं सिडनी में एक बार फिर।'
#WATCH | At the community event in Sydney, Australia, Prime Minister Narendra Modi says, "When I came here in 2014, I made a promise to you that you will not have to wait for 28 years for an Indian Prime Minister. So, here I am in Sydney once again." pic.twitter.com/S7SGr6MCw9
— ANI (@ANI) May 23, 2023
ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बानीस ने कहा, 'आखिरी बार मैंने इस मंच पर ब्रूस स्प्रिंगस्टीन को देखा था और उन्हें भी ऐसा स्वागत नहीं मिला जो प्रधानमंत्री मोदी को मिला है। प्रधानमंत्री मोदी बॉस हैं।'
#WATCH | "The last time I saw someone on this stage was Bruce Springsteen and he did not get the welcome that Prime Minister Modi has got. Prime Minister Modi is the boss," says Australian Prime Minister Anthony Albanese at the community event in Sydney pic.twitter.com/3nwrmjvDaR
— ANI (@ANI) May 23, 2023
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में पीएम मोदी की दिल खोलकर तारीफ की। एंथनी अल्बनीज ने पीएम मोदी को अपना दोस्त बताते हुए कहा, नरेंद्र मोदी इज द बॉस
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलियाई प्रधान मंत्री एंथनी अल्बनीस सिडनी में क्यूडोस बैंक एरिना में एक जोरदार स्वागत के बीच पहुंचे।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi and Australian Prime Minister Anthony Albanese arrive at the Qudos Bank Arena in Sydney amid a rousing welcome.
— ANI (@ANI) May 23, 2023
PM Modi will address the Indian diaspora here. pic.twitter.com/OnyrLbTs7K
अनूठे अंदाज में पीएम मोदी का स्वागत
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi welcomed at Qudos Bank Arena in Sydney in a traditional manner.
— ANI (@ANI) May 23, 2023
PM Modi will address the members of the Indian diaspora at a community event shortly. Australian Prime Minister Anthony Albanese is also with him. pic.twitter.com/fPvtZoBpep
पीएम मोदी सिडनी के एरिया स्टेडियम पहुंच गए हैं। उनके साथ ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अलबनीज भी मौजूद हैं। थोड़ी देर में पीएम मोदी संबोधित करेंगे।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi arrives at Qudos Bank Arena in Sydney where he will address the members of the Indian diaspora at a community event shortly.
— ANI (@ANI) May 23, 2023
Australian Prime Minister Anthony Albanese is also with him. pic.twitter.com/m63GCxN6aF
सिडनी के कुडोस बैंक एरिना में गायक अनूप जलोटा भी मौजूद हैं। उन्होंंने कहा, 'लोग पीएम मोदी से प्यार करते हैं। यहां तक कि पाक भी उन्हें प्यार करता है। पाक में लोग कहते हैं कि उन्हें उनके जैसे नेता की जरूरत है ... सिडनी में लोग दिल से उन्हें स्थायी पीएम के रूप में चाहते हैं।'
#WATCH | At Qudos Bank Arena in Sydney where PM's community event will be held shortly, singer Anup Jalota says, "People love PM Modi. Even Pak loves him. People in Pak say they need a leader like him...People in Sydney have one thing in heart - they want him as permanent PM." pic.twitter.com/3fRYZPE8VJ
— ANI (@ANI) May 23, 2023
भारतीय मूल के लोगों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए जबरदस्त उत्साह है। शशि प्रभा कहती हैं, 'हम सभी पीएम मोदी के लिए उत्साहित हैं। फिलहाल हमारे लिए यही सबसे महत्वपूर्ण बात है।'
#WATCH | Members of the Indian diaspora express their excitement for Prime Minister Narendra Modi's community event that will be held at Qudos Bank Arena in Sydney, Australia shortly.
— ANI (@ANI) May 23, 2023
Shashi Prabha says, "All of us are excited for PM Modi to arrive. That is the most important… pic.twitter.com/U5RO5zKD6w
सिडनी में कुडोस बैंक एरिना में सांस्कृतिक कार्यक्रम चल रहे हैं। जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इंतजार हो रहा है।
#WATCH | Australia | Cultural program underway at Qudos Bank Arena in Sydney where Prime Minister Narendra Modi will arrive shortly for a community event. pic.twitter.com/nkcvIO3BYf
— ANI (@ANI) May 23, 2023
पीएम मोदी का यह प्रोग्राम सिडनी के एरिना स्टेडियम में होने जा रहा है। यहां भारतवंशी लोगों की भारी भीड़ है।
सिडनी के एक सामुदायिक केंद्र में यह कार्यक्रम होना है। यहां जबरदस्त माहौल है। यहां आसमान में 'वेलकम मोदी' लिखा गया है।
#WATCH | ‘Welcome Modi’ spelt by a recreational aircraft’s contrails before the community event in Sydney, Australia. pic.twitter.com/d5KhGm6Nm8
— ANI (@ANI) May 23, 2023
ऑस्ट्रेलियाई गायक गाय सेबस्टियन ने अपने गीत 'स्टैंडिंग विद यू' की कुछ पंक्तियाँ गाईं। आज उन्होंने भी पीएम मोदी से मुलाकात की।
#WATCH | Australian singer Guy Sebastian sings a few lines from his song 'Standing With You'.
— ANI (@ANI) May 23, 2023
He met Prime Minister Narendra Modi in Sydney today. pic.twitter.com/GIaYl0cD6J
इस वर्ष की शुरुआत में भारत में बेहद गर्मजोशी भरे स्वागत के बाद मैं प्रधानमंत्री मोदी की आधिकारिक ऑस्ट्रेलिया यात्रा में मेजबानी करके सम्मानित महसूस कर रहा हूं। ऑस्ट्रेलिया और भारत स्थिर, सुरक्षित और समृद्ध हिंद-प्रशांत के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस विजन के लिए हमें साथ मिलकर महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है।
प्रधानमंत्री मोदी ने सिडनी में फोर्टेस्क्यू फ्यूचर इंडस्ट्रीज के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ एंड्रयू फॉरेस्ट से मुलाकात की।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi meets Dr Andrew Forrest, Executive Chairman of Fortescue Future Industries, in Sydney
— ANI (@ANI) May 23, 2023
PM Modi is on a three-day visit to Australia. pic.twitter.com/osQQPUhA7N
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिडनी में ऑस्ट्रेलियन सुपर के सीईओ पॉल श्रोडर से मुलाकात की
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi meets Paul Schroder, CEO of Australian Super, in Sydney pic.twitter.com/N1iVohs9St
— ANI (@ANI) May 23, 2023
पीएम मोदी से मुलाकात के बाद हैनकॉक प्रॉस्पेक्टिंग की कार्यकारी अध्यक्ष जीना राइनहार्ट ने कहा, यह मीटिंग बहुत दिलचस्प थी। दोनों देशों की क्षमता बहुत बड़ी है। मोदी के नेतृत्व में 5 वर्षों से भी कम समय में अर्थव्यवस्था 3.5 ट्रिलियन (यूएसडी) तक बढ़ी है और अगले 25 वर्षों में इसे 32 ट्रिलियन (यूएसडी) तक बढ़ाने की योजना है। इसलिए हाल ही में भारत में विकास बढ़ा है। ऑस्ट्रेलिया को वास्तव में भारत के साथ अपने संबंधों को विकसित करने के लिए कड़ी मेहनत करने की जरूरत है।'
#WATCH | "It was very interesting, it was actually exciting. The potential for our two countries is huge...In the last less than 5 years under Modi, your economy has grown to 3.5 trillion (USD) and the plan for the next 25 years is to grow to 32 trillion (USD). So, the growth… pic.twitter.com/2n5VUY11Mm
— ANI (@ANI) May 23, 2023
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने सिडनी में हैनकॉक प्रॉस्पेक्टिंग की कार्यकारी अध्यक्ष गीना राइनहार्ट के साथ मुलाकात की। देखिए वीडियो
#WATCH | PM Narendra Modi interacts with Gina Rinehart, Executive Chairman of Hancock Prospecting, in Sydney, Australia. pic.twitter.com/uLpZYqwHOy
— ANI (@ANI) May 23, 2023
दो दिवसीय यात्रा के दौरान मोदी आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज के साथ वार्ता करेंगे और भारतीयों के एक सामुदायिक कार्यक्रम में हिस्सा भी लेंगे।
तीन देशों की यात्रा के अंतिम चरण में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को सिडनी (आस्ट्रेलिया) पहुंच गए। यहां उनका भव्य स्वागत हुआ।