मल्टीमीडिया डेस्क। ज्यादातर समुद्री लुटेरों की एक आंख ढकी होती थी। कई फिल्मों जैसे हॉलीवुड की फिल्म पायरेट्स ऑफ कैरेबियन में भी आप इसे देख चुके होंगे। मगर, क्या आपने कभी सोचा है कि वे ऐसा क्यों करते हैं। कुछ लोगों को लगता है कि शायद लड़ाई में उनकी एक आंख चली गई होगी, इसलिए वे एक आंख पर काली पट्टी बांधे रहते हैं।
हालांकि, ऐसा नहीं है। समुद्री लुटेरे अपनी एक आंख को इसलिए ढकते थे, ताकि वह अंधेरे में भी लड़ाई कर पाए। दरअसल, समुद्री लुटेरों को लड़ाई के वक्त जहाज के डेक में जाना होता था, जहां काफी अंधेरा रहता था। इसलिए अंधेरे में देख पाने के लिए वे अपनी एक आंख को ढककर रखते थे, ताकि अंधेरे में जाने पर वह उस पट्टी को हटाकर तुरंत ही अंधेरे में देख सकें।
दरअसल, जब कोई व्यक्ति प्रकाश से अंधेरे में जाता है, तो आंखों की पुतलियां फैल जाती है। ऐसा इसलिए होता है, ताकि वे अधिक प्रकाश को ग्रहण कर अंधेरे में भी देख सकें। ओरेगॉन के पैसिफिक यूनिवर्सिटी में विजन परफॉर्मेंस इंस्टीट्यूट के निदेशक जिम शेडी ने वॉल स्ट्रीट जर्नल को बताया कि जब अंधेरे कमरे से निकलकर व्यक्ति प्रकाश में पहुंचता है, तो आंखें तुरंत ही प्रकाश के अनुसार ढल जाती हैं।
वहीं, उजाले से अंधेरे कमरे में प्रवेश करने के करीब 25 मिनट बाद ही आंख पूरी तरह से सही स्थिति में देख पाती है। लिहाजा, समुद्री लुटेरे एक आंख को पहले से ही ढंका रखकर उसे अंधेरे कमरे के लिए समायोजित कर लेते थे। समुद्री लुटेरों को अक्सर डेक के ऊपर और नीचे डेक के अंधेरे तल पर जाना होता है।
शेडी कहते हैं कि वे एक आंख से पैच लगाकर इसे अंधेरे कमरे में देखने के लिए पहले से ही अनुकूल बनाकर रखते हैं। हालांकि, इतिहास में ऐसी कोई जानकारी नहीं मिलती है, जो इस तथ्य को साबित करती हो।
मिथबस्टर्स ने 2007 में अपनी पायरेट्स स्पेशल सीरीज में इस परिकल्पना का परीक्षण किया और पाया कि यह उचित था। केवल ऐतिहासिक स्रोतों की कमी की वजह से इस बात की पुष्टि नहीं की गई थी।
पायलटों के लिए कम से कम एक सैन्य मैनुअल में भी यह बताया गया था कि अंधेरे में एकदम से चमकदार रोशनी पड़ने से आंखों के सामने कुछ देर के लिए अंधेरा छा सकता है। फिर भी यदि वे अपनी एक आंख को ऐसी स्थिति में बंद कर लें, तो वह आंख अंधेरे के लिए अनुकूल बनी रहेगी।
यह जानकारी काफी उपयोगी थी। यहां तक कि एफएए ने सिफारिश की है कि कुछ हद तक नाइट विजन को सुरक्षित रखने के लिए पायलट को एक आंख बंद कर लेना चाहिए। तो अब आप समझ ही गए होंगे कि समुद्री लुटेरे कितने शातिर होते हैं।
यह भी पढ़ेंः मार्क जकरबर्ग ने मांगा एक और मौका, कहा मैं FB चलाने के लिए बेस्ट मैन हूं
यह भी पढ़ेंः एड्स को मिथक मानने वाली मां ने नहीं कराया इलाज, 5 माह की बच्ची की मौत