एजेंसी, वॉशिंगटन (US Presidential Election 2024)। जानलेवा हमले में बाल-बाल बचने के दो दिन बाद डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में आधिकारिक तौर पर रिपब्लिकन पार्टी का उम्मीदवार घोषित कर दिया गया है। इसके ठीक बाद अपने डिप्टी यानी उपराष्ट्रपति पद के प्रत्याशी के रूप में ट्रंप ने ओहियो के सीनेटर जेडी वेंस का चुनाव कर लिया।
बता दें, ट्रंप पर रविवार को पेन्सिलवेनिया की रैली के दौरान हमला किया गया था। शूटर ने उस समय ट्रंप पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी थी, जब वे मंच से भाषण दे रहे थे। गोली ट्रंप के कान को छूती हुई निकल गई थी। हालांकि, उनके एक समर्थक की मौत हो गई थी।
(पत्नी उषा चिलुकुरी के साथ जेडी वेंस)
लंबे विचार-विमर्श के बाद मैंने तय किया है कि अमेरिका के उपराष्ट्रपति का पद संभालने के लिए सबसे उपयुक्त व्यक्ति ओहियो के सीनेटर जेडी वेंस हैं। जेडी ने हमारे देश की सेवा की है। - डोनाल्ड ट्रंप
(पेन्सिलवेनिया में हमले के दौरान डोनाल्ड ट्रंप)
इस बीच, ट्रंप पर हमले की जांच कर रही एजेंसी एफबीआई ने कहा है कि पेन्सिलवेनिया की चुनावी रैली में डोनाल्ड ट्रंप पर गोली चलाने वाले युवक ने अकेले इस घटना को अंजाम दिया। इस घटना की जांच घरेलू आतंकवाद के पहलू से भी की जा रही है। हमलावर थॉमस मैथ्यू क्रूक्स द्वारा हमला करने के उद्देश्य का भी अभी पता नहीं चल सका है।