अफगानिस्तान में आतंकी हमले में अमेरिकी पत्रकार की मौत
हिंसा ग्रस्त अफगानिस्तान में रिपोर्टिंग के दौरान आतंकी हमले में एक अमेरिकी पत्रकार और उनके अनुवादक की मौत हो गई है।
By
Edited By:
Publish Date: Mon, 06 Jun 2016 06:46:17 PM (IST)
Updated Date: Mon, 06 Jun 2016 06:49:29 PM (IST)
वाशिंगटन। हिंसा ग्रस्त अफगानिस्तान में रिपोर्टिंग के दौरान आतंकी हमले में एक अमेरिकी पत्रकार और उनके अनुवादक की मौत हो गई है। नेशनल पब्लिक रेडियो (एनपीआर) से जुड़े डेविड गिल्की रविवार को अफगानिस्तान सेना के साथ हेलमंद की यात्रा पर थे।
अनुवादक की पहचान जबीउल्ला तमन्ना के तौर पर हुई है। खूनी संघर्ष की शुरुआत के बाद अफगानिस्तान में आतंकियों का निशाना बनने वाले डेविड पहले गैर-सैन्य पत्रकार हैं। अफीम की खेती के लिए कुख्यात हेलमंद प्रांत के बड़े हिस्से पर तालिबान का कब्जा है। काफिले में एनपीआर के दो अन्य पत्रकार दूसरे वाहन में सवार थे। उन्हें नुकसान नहीं पहुंचा है। हमले के वक्त डेविड मारजा शहर से गुजर रहे थे।
एनपीआर के उपाध्यक्ष माइकल ऑरेसक्स ने कहा, "डेविड 9/11 के बाद से ही इराक और अफगानिस्तान में चल रहे संघर्ष को कवर कर रहे थे। वह दुनिया भर के लोगों को वहां के हालात से रूबरू कराने में मदद कर रहे थे। उनकी मौत इन्हीं कर्तव्यों के निर्वाह के दौरान हुई।" वह फोटो पत्रकार थे।
प्रेस की स्वतंत्रता पर नजर रखने वाली संस्था कमेटी टू प्रोटेक्ट जर्नलिस्ट के मुताबिक डेविड और जबीउल्ला से पहले अफगानिस्तान में पिछले डेढ़ दशक में 24 पत्रकारों की मौत हो चुकी है। 46 साल के इतिहास में एनपीआर ने अपना पहला पत्रकार खोया है।