United Nation on Kashmir: संयुक्त राष्ट्र ने कश्मीर के हालात पर जताई चिंता, भारत से प्रतिबंध हटाने को कहा
United Nation on Kashmir: संयुक्त राष्ट्र ने कश्मीर के हालत पर चिंता जताते हुए भारत से जरूरी कदम उठाने को कहा है।
By Yogendra Sharma
Edited By: Yogendra Sharma
Publish Date: Tue, 29 Oct 2019 07:07:28 PM (IST)
Updated Date: Tue, 29 Oct 2019 07:07:28 PM (IST)
संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र ने कश्मीर के हालत पर चिंता जताते हुए भारत से इस संबंध में और कदम उठाने की अपील की है और कहा है कि हालांकि भारत ने नागरिक अधिकारों के संबंध में जरूरी कदम उठाए हैं, लेकिन भारत को कश्मीर में सभी नागरिक अधिकारों को बहाल करना चाहिए। गौरतलब है भारत ने कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद एहतियात बतौर जम्मू और कश्मीर के कई इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया था। साथ ही मोबाइल और दूसरी फोन सेवा पर रोक लगा दी थी। इंटरनेट पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया था।
हालात सामान्य होने के साथ ही भारत ने सुविधाओं को बहाल करने का सिलसिला शुरू किया और घाटी के ज्यादातर हिस्सों से कुछ समय बाद ही कर्फ्यू उठा लिया था। इसके साथ ही लैंडलाइन फोन सेवा बहाल की और उसके बाद सीमित तरीके से मोबाइल सर्विस को बहाल किया है। इस वक्त कश्मीर में सेब की फसल की बहार छाई हुई है और कश्मीर में रोजगार का ये अहम हिस्सा है इसलिए सरकार सेब के खरीद-फरोख्त की व्यवस्था कर रही है। लेकिन पाक समर्थित आतंकी अब सेब के कारोबार में लगे ट्रक ड्राईवरों को अपना निशाना बना रहे हैं।
इसके साथ ही सुरक्षाबलों की मुस्तैदी के चलते आतंकी सीमापार घुसपैठ में कामयाब नहीं हो पा रहे हैं, इसलिए वो अब बौखलाहट में आम आदमी को निशाना बना रहे हैं। गौरतलब है इस समय कश्मीर की स्थिति का जायजा लेने के लिए यूरोपीय यूनियन के सांसदों का एक दल कश्मीर घाटी के दौरे पर है।