स्वयंभूनाथ मंदिर की कलाकृतियां बचाने में जुटा यूनेस्को
कलाकृतियों को लूट से बचाने को यूनेस्को की टीम ने डाला डेरा।
By
Edited By:
Publish Date: Sat, 02 May 2015 07:02:57 PM (IST)
Updated Date: Sat, 02 May 2015 07:03:33 PM (IST)
काठमांडू। यूनेस्को नेपाल में आए विनाशकारी भूकंप से तबाह ऐतिहासिक स्वयंभूनाथ मंदिर की कलाकृतियों को लूट-खसोट से बचाने में जुट गया है। विश्व विरासत की सूची में शामिल इस मंदिर के सदियों पुराने अवशेष को सुरक्षित रखने के लिए यूनेस्को की एक टीम ने मंदिर में डेरा डाल दिया है।
गत 25 अप्रैल को आए भूकंप से पहाड़ी पर स्थित मंदिर और भगवान बुद्ध की प्रतिमा तो सुरक्षित है, लेकिन इसके परिसर को भारी नुकसान हुआ है। मंदिर में कई ऐतिहासिक कलाकृतियां और वस्तुएं हैं। यूनेस्को को इनके लूटे जाने का डर है, लिहाजा इसकी सात सदस्यीय टीम ने कलाकृतियों और दूसरी वस्तुओं का संग्रह शुरू कर दिया है। 640 ई. में बने इस मंदिर को पहुंचे नुकसान का आकलन भी किया जा रहा है।
यूनेस्को के सलाहकार फ्रांस के डेविड एंडोल्फैटो ने कहा, "हमारी पहली चिंता ऐतिहासिक सामग्रियों को लूट से बचाना है। मंदिर के एक स्टोर की चाभी लेने की कोशिश की जा रही है, ताकि ऐतिहासिक वस्तुओं को वहां सुरक्षित रखा जा सके। हम फिलहाल मरम्मत के बारे में नहीं सोच रहे हैं क्योंकि उसके लिए धन की जरूरत पड़ेगी।" यूनेस्को की टीम दरबार हॉल और काष्ठमंडप में भी इसी तरह का अभियान चलाएगा।