UK PM Election: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद की दौड़ दिलचस्प हो गई है। लिज ट्रस (Liz Truss) के इस्तीफे के बाद ऋषि सुनक (Rishi Sunak) की दावेदारी मजबूत है। सुनक के साथ पूर्व पीएम बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) को भी प्रधानमंत्री पद का दावेदार माना जा रहा है। ऋषि के समर्थकों का दावा है कि पूर्व वित्तमंत्री को 100 सांसदों का समर्थन हासिल है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जॉनसन के बैकडोर से ऋषि को नंबर-2 का ऑफर दिया है। हालांकि ऋषि सुनक कैंप का कहना है, जब वे पहले वित्तमंत्री के रूप में रह चुके हैं, तो इस ऑफर को क्यों स्वीकार करें। ऋषि खुद पीएम पद की रेस में शामिल होंगे।
पीएम रेस में ये 3 नाम
फिर होने वाले चुनावों में तीन सांसदों के नाम दावेदारों के रूप में सामने आए हैं। इनमें ऋषि सुनक के अलावा पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और ब्रिटिश हाउस ऑफ कॉमन्स की स्पीकर पेनी मोर्डेंट (Penny Mordaunt) है।
जॉनसन छुट्टी से लौटे
बोरिस जॉनसन यूके में राजनीतिक गहमागहमी के बीच देश लौट आए हैं। जॉनसन अपने परिवार के साथ कैरेबियन आईलैंड में छुट्टियों मनाने गए थे। बोरिस को रक्षामंत्री बेन वॉलेस (Bem Wallace) का समर्थन मिल रहा है। वॉलेस ने कहा कि जॉनसन अपने कार्यकाल में कई कल्याणकारी कार्यों को पूरा नहीं कर पाए थे। इस कार्यकाल में वे इन्हें पूरा करेंगे।
पेनी ने दावेदारी जताई
पेनी मोर्डेंट ने शुक्रवार को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के रूप में अपनी आधिकारिक दावेदारी पेश कर दी है। कहा कि वे उम्मीदवार के रूप में पार्टी के 100 सांसदों का समर्थन जुटा लेंगी। लिज ट्रस की समर्थक पेनी ने आगे कहा, 'वे सुनक को कड़ी टक्कर देंगी।' बता दें पिछले चुनाव में पेनी मोर्डेंट 37 सांसदों का ही समर्थन मिल पाया था।