सिर्फ एक बच्ची के लिए यहां रोजाना आती है ट्रेन, वजह जानकर करेंगे तारीफ
इस ट्रेन में उस बच्ची के अलावा न तो कोई अन्य सवारी चढ़ती है और न ही उतरती है।
By
Edited By:
Publish Date: Tue, 30 Jan 2018 10:27:58 AM (IST)
Updated Date: Tue, 30 Jan 2018 10:32:21 AM (IST)
टोकियो। आमतौर पर बच्चे बस से ही स्कूल जाते हैं और यदि वह 2 मिनट भी लेट हो जाए तो स्कूल बस उसे छोड़कर चली जाती है। लेकिन, जापान की यह घटना वाकई आपको सोचने पर मजबूर कर देगी, जहां पर एक लड़की को स्कूल छोड़ने और वापिस घर लाने के लिए एक ट्रेन रोज आती है। उस ट्रेन में उस बच्ची के अलावा न तो कोई अन्य सवारी चढ़ती है और न ही उतरती है।
उत्तर के होकाइदो द्वीप के कामी शिराताकी गांव के स्टेशन को वहां के रेलवे विभाग ने बंद कर दिया था क्योंकि वहां ज्यादा सवारियां नहीं मिलती थी। लेकिन, वहां से एक बच्ची रोजाना स्कूल जाती थी।
जब रेलवे ने देखा कि उस स्थान से बच्ची के स्कूल जाने के लिए अन्य कोई साधन नही है तो उन्होंने अपनी सेवा जारी रखी। अब यह ट्रेन दिन में दो बार एक बार बच्ची को लेने और दोबारा उसे वापिस छोड़ने आती है। ट्रेन के समय को उस बच्ची के स्कूल के समय के अनुसार एडजस्ट किया गया है।
रेलवे के अनुसार बच्ची के लिए ट्रेन की यह सेवा उसके हाई स्कूल पास करने तक जारी रहेगी।