TLP Maulana Arrested: पाक सेना के खास हैं मौलाना हसन शाह… चीफ जस्टिस का सिर कलम करने पर रखा था इनाम, अब बढ़ी मुश्किल
ईशनिंदा के एक मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद पाकिस्तान में न्यायपालिका के खिलाफ गुस्सा भड़क रहा है। हालांकि, इस बार सरकार भी सख्त है। तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (टीएलपी) के प्रमुख नेता पीर जहीरुल हसन शाह के खिलाफ आतंकवाद निरोधक अधिनियम के साथ ही धार्मिक घृणा फैलाने की धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
By Arvind Dubey
Publish Date: Tue, 30 Jul 2024 11:57:43 AM (IST)
Updated Date: Tue, 30 Jul 2024 11:57:43 AM (IST)
तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (टीएलपी) के प्रमुख नेता पीर जहीरुल हसन शाह HighLights
- सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था आपत्तिजनक बयान
- एफआईआर दर्ज होने के बाद फरार थे मौलाना हसन शाह
- पुलिस ने किया गिरफ्तार, 1500 समर्थकों पर भी एक्शन
एजेंसी, इस्लामाबाद (TLP Maulana Arrested)। पाकिस्तान में कट्टरपंथी इस्लामी समूह तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (टीएलपी) के प्रमुख नेता पीर जहीरुल हसन शाह की लगातार चर्चा हो रही है। वैसे तो ये पाकिस्तानी सेना करीबी माने जाते हैं, लेकिन अभी मुश्किल में हैं।
बीते दिनों, मौलाना हसन शाह ने लाहौर में एक रैली की थी। मीडिया को भी संबोधित किया था। इसी दौरान उन्होंने पाकिस्तान के चीफ जस्टिस काजी फैज ईसा का सिर कलम करने वाले को एक करोड़ रुपये का इनाम देने का एलान किया था।
ताजा खबर है कि पुलिस ने अब मौलाना हसन शाह को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही उनकी पार्टी के 1500 कार्यकर्ताओं के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है।
न्यायपालिका के खिलाफ नफरत फैलाने का आरोप
- पाकिस्तान सरकार ने मौलाना हसन शाह के खिलाफ अपना रुख साफ कर दिया है।
- सरकार ने सख्ती दिखाई और कहा, ‘न्यायपालिका के खिलाफ नफरत नहीं फैलेगी।’
- यह पूरा मामला मुबारक सानी मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसले और टिप्पणी का है।
- पाक में अहमदी समुदाय के एक ईशनिंदा संदिग्ध को जमानत का विरोध हो रहा है।
- शाह का बयान सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस एक्शन में आई।
- बयान देने के बाद मौलाना फरार हो गया था, जिसे बाद में गिरफ्तार कर लिया गया।
रक्षा मंत्री ने दिखाई सख्ती
सरकार किसी को भी किसी के खिलाफ फतवा जारी करने की अनुमति नहीं देगी। - ख्वाजा आसिफ, रक्षा मंत्री, इस्लामाबाद में