
वॉशिंगटन । हमारी धरती पर वैसे तो रोज ही अंतरिक्ष से हजारों-लाखों धूलकण प्रवेश करते हैं, लेकिन कभी-कभी धरती से पास से गुजरने वाले उल्कापिंड, क्षुद्रग्रह, बड़ी चट्टानें खतरा बनकर निकल जाती है। ऐसा ही एक खतरा मंगलवार को धरती के बिल्कुल पास से फिर गुजरने वाला है। गौरतलब है कि बीते माह ही एक क्षुद्रग्रह ने पृथ्वी के सबसे पास से गुजरने का रिकॉर्ड भी बनाया था। अब एक बार फिर एक और क्षुद्रग्रह पृथ्वी के पास से गुजरने वाला है। इस बार यह क्षुद्रग्रह चंद्रमा और पृथ्वी के बीच की दूरी से भी कम दूरी से एक सितंबर को गुजरेगा।
Will #asteroid 2011 ES4 hit Earth? 🌎 No! 2011 ES4’s close approach is “close” on an astronomical scale but poses no danger of actually hitting Earth. #PlanetaryDefense experts expect it to safely pass by at least 45,000 miles (792,000 football fields) away on Tuesday Sept. 1.
— NASA Asteroid Watch (@AsteroidWatch) August 28, 2020
धरती से केवल 45,000 मील की दूरी से गुजरेगा क्षुद्रग्रह
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने बताया कि इस क्षुद्रग्रह का नाम 2011 ईएस3 है। नासा के मुताबिक अगले एक दशक तक पृथ्वी के पास से गुजरने वाले क्षुद्रग्रहों में से यह सबसे पास से गुजरेगा। नासा के जेट प्रॉपल्शन लैबोरेटरी ने कहा कि इससे पहले यह क्षुद्रग्रह साल 2011 में 13 मार्च को पृथ्वी के सबसे नजदीक से होकर गुजरा था। उस समय यह पृथ्वी के से 4,268,643 किलोमीटर दूर से गुजरा था। इस बार चिंता इस बात को लेकर है कि यह क्षुद्रग्रह धरती से केवल 45,000 मील की दूरी से गुजरेगा। इस खगोलीय पिंड का आकार 22 से 49 मीटर के बीच बताया जा रहा है।
दुनियाभर के लोगों में उत्सुकता
नासा ने इस क्षुद्रग्रह का नाम एस्टेरॉएड-2001 ईएस4 रखा है। दुनियाभर में लोगों की उत्सुकता इस सवाल को लेकर है कि क्या यह खगोलीय पिंड धरती से टकराएगा। इस पर नासा एस्टेरॉएड वॉच ने ट्वीट कर बताया कि एस्टेरॉएड-2001 ईएस4 धरती से नहीं टकराएगा।
नासा एस्टेरॉएड वॉच ने कहा है कि वैज्ञानिकों का अनुमान है कि 1 सितंबर को यह खगोलीय पिंड कम से कम 45 हजार मील (792 हजार फुटबॉल के मैदानों के बराबर की दूरी) से गुजरेगा। नासा का अनुमान है कि इस क्षुद्रग्रह की स्पीड लगभग 8.16 किलोमीटर प्रति सेकेंड है। यह पिंड एकबार पहले भी धरती के बेहद करीब से गुजर चुका है। पिछली बार यह धरती से चार दिनों तक लगातार दिखता रहा था।