पुलिस ने अश्वेत युवक को मारी थीं तीन गोलियां
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पुष्टि, हाथापायी के दौरान हुई थी घटना।
By
Edited By:
Publish Date: Tue, 30 Dec 2014 05:16:12 PM (IST)
Updated Date: Tue, 30 Dec 2014 05:18:21 PM (IST)
लास एंजिलिस। अमेरिका में लास एंजिलिस पुलिस की गोली से मारे गए 25 वर्षीय अश्वेत युवक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसे तीन गोलियां मारे जाने की पुष्टि हुई है। गौरतलब है कि अश्वेत युवक एजेल फोर्ड 11 अगस्त को पुलिस के साथ हाथापायी में मारा गया था। पुलिस प्रमुख चार्ली बेक ने कहा कि रिपोर्ट में ऐसा कुछ भी नहीं है जो पुलिसकर्मियों के बयान से अलग प्रतीत हो।
फोर्ड को संदिग्ध गतिविधियां करते देख पुलिस अधिकारियों ने उसे रोकने की कोशिश की थी। हाथापायी के दौरान युवक ने एक पुलिसकर्मी को नीचे गिरा दिया और उसकी बंदूक छीनने की कोशिश की। तभी दूसरे पुलिसवाले ने उस पर दो गोलियां दागीं। इस बीच, नीचे गिरे पुलिसकर्मी के हाथ में बंदूक आ गई और उसने फोर्ड के पीछे से बंदूक सटाकर एक और गोली चला दी।
पुलिस की गाड़ी पर चलाई गोली
लास एंजिलिस में गश्त पर निकली पुलिस गाड़ी पर दो बंदूकधारियों ने गोलियां बरसाईं। हालांकि गोलीबारी में गाड़ी के अंदर सवार पुलिसवालों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। हमलावरों में एक पुलिस की गिरफ्त में आ गया जबकि दूसरा हमलावर फरार है। पिछले कुछ दिनों में अमेरिका में पुलिसकर्मियों पर हमले की कई घटनाएं सामने आई हैं।