एजेंसी, कीव। Russia Ukraine War: यूक्रेन ने रूस के एक हजार वर्ग किलोमीटर इलाके पर कब्जा कर लिया है। सीएनएन के अनुसार एक हफ्ते पहले यूक्रेनी सैनिकों ने रूस के कुर्स्क क्षेत्र पर हमला किया था। तब से 28 गांवों पर कब्जा जमा चुके हैं।
एक हजार यूक्रेनी सैनिक कुर्स्क में टैंकों और तोपखानों के साथ 6 अगस्त को दाखिल हुए थे। इसके बाद रूस ने 8 अगस्त को यहां आपतकाल लगा दिया था। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपने रक्षा अधिकारियों को यूक्रेनी सेना को खदेड़ने का आदेश दिया है।
रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, पूर्वी यूक्रेन में रूसी सेना यूक्रेनियों पर हमला कर रही है। यूक्रेन के 18% हिस्से पर रूस ने अपना कब्जा कर लिया है। यूक्रेनी सेना ने मंगलवार को कहा, रूसी सेना ने पिछले 24 घंटों में पोक्रोव्स्क हिस्से पर हमले तेज कर दिए हैं। यूक्रेन का दावा है कि करीब 42 लड़ाइयां एक ही क्षेत्र में लड़ी जा रही हैं।
व्लादिमीर पुतिन ने कहा, 'यूक्रेन सीजफायर समझौते के लिए अपना पक्ष मजबूत करना चाहता है लेकिन हम समझौता नहीं करेंगे।' व्लादिमीर ने यूक्रेन पर रूसी नागरिकों की हत्या और न्यूक्लियर पावर प्लांट के पास हमला करने का भी आरोप लगाया है। उन्होने कहा कि यूक्रेन को कड़ा जवाब मिलेगा।
वहीं, शनिवार देर रात रूस ने कीव पर ड्रोन और मिसाइलों से हमले किए, जिसमें 4 साल के बच्चे समेत दो लोगों की मौत हो गई। रूस के कुर्स्क के गर्वनर ने कहा कि एक यूक्रेनी मिलाइल रिहायशी इमारत पर गिरा। इसमें 13 लोग घायल हो गए।