एजेंसी, डगेस्तन (रूस)। इजरायल और हमास के बीच जारी जंग का असर बाकी देशों में भी दिखने लगा है। ताजा खबर रूस के डगेस्तन से है। यहां इजरायल से यहूदियों को लेकर फ्लाइट के लैंड करने के बाद फिलिस्तीन समर्थकों की भीड़ ने एयरपोर्ट पर हमला बोल दिया। सुरक्षाकर्मी असहाय नजर आए।
भीड़ न केवल अल्लाह-हू-अकबर का नारे लगाते हुए एयरपोर्ट में घुस गई। बेकाबू भीड़ को इजरायली और खासतौर पर यहूदी नागरिकों की तलाश थी। एयरपोर्ट पर मौजूद सुरक्षाकर्मी किसी को नहीं रोक सके। रोकने पर इन लोगों ने पत्थरबाजी की।
देखते ही देखते भीड़ रनवे पर चली गई और उस फ्लाइट को घेर लिया, जिसमें यहूदी नागरिक इजरायल से आए थे। फ्लाइट के दरवाजे अंदर से बंद कर लोगों को बचाया गया। भीड़ में शामिल कुछ लोग फ्लाइट के ऊपर चढ़ गए और अंदर झांकने लगे।
🇷🇺🇮🇱 Muslims in Dagestan, Russia STORM the airport at which a flight from ISRAEL is currently arriving! pic.twitter.com/Ez7xwmJhNL
— Jackson Hinkle 🇺🇸 (@jacksonhinklle) October 29, 2023
बाद में और सुरक्षाकर्मी बुलाए गए और दंगाइयों को तितर-बितर किया गया। बड़ी संख्या में लोगों को हिरासत में लिया गया है।
“Brave and want to kill Jews? Go to Gaza. Or to Kyiv. I know the address of one, I can tell you,” Russian journalist and a member of the Russian Human Rights Council Aeksander Kots calls #Dagestanis to kill Jews, gives the address of Zelenskyy’s office.
A crowd seeking Jews 👇🏼 pic.twitter.com/Av7GKqV56C
— Zarina Zabrisky 🇺🇸🇺🇦 (@ZarinaZabrisky) October 29, 2023
रूस की इस घटना ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की चिंता बढ़ा दी है। घटना के वीडियो सामने आने के बाद बेंजामिन नेतन्याहू ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से यहूदियों की सुरक्षा करने की अपील की।
रूस के जिस हिस्से में यह घटनाक्रम हुआ है, वह मुस्लिम बहुल है।
مردم داغستان روسیه به فرودگاه ماخاچکالا (پایتخت منطقهای)، که قرار بود پروازی از تل آویو به آنجا برسد، یورش بردند. جمعیت خشمگین به دنبال اسرائیلیها بودند. در نتیجه ناآرامیها، فرودگاه بسته شد.#dagestan #Gaza_Genocide#IsraeliNewNazism
— شهــــرزاد (@Shahr2ad) October 30, 2023
Putin has a real problem with Islamists, dagestan & chechnya. https://t.co/af8uACrvha
— IStandwithIsrael🇮🇱 (@maheshps369) October 30, 2023