एजेंसी, मॉस्को (Russia News)। आबादी को कम करने के लिए परिवार नियोजन कारगर उपाय माना जाता है। सरकर भी लोगों को परिवार नियोजन के लिए जागरूक करती है। पुरुषों के लिए नसबंदी सबसे कारगर उपाय माना जाता है। लेकिन रूस में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां नसबंदी का ऑपरेशन कराए जाने के बाद भी बच्चा हो गया।
दरअसल, रूस के रहने वाले एक शख्स ने दावा किया कि उसने नसबंदी का ऑपरेशन करवाया था, लेकिन बावजूद इसके वह पिता बन गया। इस मामले में उसने डॉक्टर और अस्पताल को दोषी ठहराया है और अब अस्पताल के खिलाफ कोर्ट जाने की तैयारी में है।
दरअसल, यह मामला साल 2022 से जुड़ा है। तब रूस में रहने वाले 45 वर्षीय मैक्सिम ने नसबंदी ऑपरेशन करवाया था। मैक्सिम के पहले से चार बच्चे थे, जिसे देखते हुए उसने यह फैसला लिया था। बताया गया कि नसबंदी का ऑपरेशन करवाने के लिए मैक्सिम ने “Promeditsina” नाम के लोकल क्लीनिक में गया था और इसके लिए करीब 28 हज़ार रुपये चुकाए।
नईदुनिया की खबरें अपने व्हाट्सएप पर पाने के लिए क्लिक करें...
मैक्सिम का कहना है कि वह ऑपरेशन के बाद पूर्ण रूप से स्वस्थ था। लेकिन ऑपरेशन करवाने के बावजूद पिछले साल मैक्सिम की पत्नी प्रेग्नेंट हो गई और बाद में बच्चे को जन्म दिया। इसके मैक्सिम अस्पताल पहुंचा और पैटर्निटी टेस्ट करावाया, जिसमें सामने आया कि सभी बच्चों का पिता वही है और आगे भी पिता बन सकता है।
यह मामला सामने आने के बाद अस्पताल ने मैक्सिम को ऑपरेशन की राशि वापस लौटने का ऑफर दिया था, लेकिन उसने इससे इनकार कर दिया और अब मामले को कोर्ट ले जाने की तैयारी कर रहा है। ताकि वह नैतिक हानि से बच सके और पांचवें बच्चे के पालन-पोषण के लिए उसे मुआवजा मिल सके।