एजेंसी, इटली। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी 7 शिखर सम्मेलन के दौरान बैठक में हिस्सा लेने के लिए इटली पहुंचे है। इस दौरान पीएम ने आउटरीच सत्र को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि उनका सौभाग्य है कि भारत की जनता ने उन्हें लगातार तीसरी बार सेवा का मौका दिया। पीएम ने कहा कि भारत आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस AI के लिए राष्ट्रीय रणनीति तैयार करने वाले पहले कुछ देशों में से एक है। इस रणनीति के तहत इस वर्ष A.I मिशन लॉन्च किया है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी 7 शिखर सम्मेलन के दौरान दुनिया के कई दिग्गज नेताओं के साथ मुलाकात की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इटली पीएम जॉर्जिया मेलोनी से मुलाकात के बाद एक्स पर पोस्ट किया, "प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के साथ बहुत अच्छी बैठक हुई। जी-7 शिखर सम्मेलन में भारत को आमंत्रित करने और शानदार व्यवस्था के लिए उनका धन्यवाद। हमने वाणिज्य, ऊर्जा, रक्षा, दूरसंचार और अन्य क्षेत्रों में भारत-इटली संबंधों को और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की। हमारे देश जैव ईंधन, खाद्य प्रसंस्करण और महत्वपूर्ण खनिजों जैसे भविष्य के क्षेत्रों में मिलकर काम करेंगे।"
पीएम ने अमेरिकी राष्ट्रपति बिडेन से मुलाकात के बाद कहा "यह हमेशा खुशी की बात है..."
"It's always a pleasure ...": PM Modi after meeting US Prez Biden on sidelines of G7 summit
Read @ANI Story | https://t.co/sAKTYI28mw#PMModi #JoeBiden #India #US #G7Summit #Italy pic.twitter.com/Tsd1TF58mv
— ANI Digital (@ani_digital) June 14, 2024
इटली में आयोजित G7 शिखर सम्मेलन में विश्व नेताओं के साथ भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।
प्रधानमंत्री मोदी ने इटली में जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से भी मुलाकात की।
पीएम ने शिखर सम्मेलन के दौरान पोप फ्रांसिस से मुलाकात की। पीएम ने लिखा कि " मैं लोगों की सेवा करने और हमारे ग्रह को बेहतर बनाने के प्रति उनकी प्रतिबद्धता की प्रशंसा करता हूं। साथ ही उन्हें भारत आने का निमंत्रण भी दिया।"
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद इटली रवाना होते समय एक्स पर एक पोस्ट किया।पीएम ने ट्वीट कर लिखा, "अपुलिया में जी7 शिखर सम्मेलन में विश्व नेताओं के साथ बातचीत की और विभिन्न विषयों पर चर्चा की। हमारा लक्ष्य साथ मिलकर ऐसे समाधान तैयार करना है जो वैश्विक समुदाय को लाभ पहुंचाए और भविष्य की पीढ़ियों के लिए एक बेहतर दुनिया का निर्माण करे।" पीएम ने आगे लिखा, " मैं इटली के लोगों और सरकार को उनके गर्मजोशी भरे आतिथ्य के लिए धन्यवाद देता हूं।"