एथेंस। PM Modi in Greece: ग्रीस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने दूसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान से नवाजा है। आज (शुक्रवार) एथेंस में राष्ट्रपति कतेरीना एन. सकेलारोपोलू ने पीएम मोदी को ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑनर से सम्मानित किया।
पीएम मोदी ने ट्वीट कर इस सम्मान के लिए ग्रीस का धन्यवाद किया। उन्होंने लिखा कि मुझे ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑनर से सम्मानित करने के लिए मैं राष्ट्रपति कतेरीना एन. सकेलारोपोलू, ग्रीस की सरकार और लोगों को धन्यवाद देता हूं। यह ग्रीस के लोगों का भारत के प्रति सम्मान दर्शाता है।
ऑर्डर ऑफ ऑनर की स्थापना 1975 में की गई थी। यह सम्मान ग्रीस के राष्ट्रपति द्वारा प्रधानमंत्रियों और प्रतिष्ठित हस्तियों को दिया जाता है। जिन्होंने ग्रीस को आगे बढ़ाने में योगदान दिया है।
#WATCH | PM Narendra Modi conferred with the Grand Cross of the Order of Honour by Greek President Katerina N. Sakellaropoulou in Athens pic.twitter.com/p3Opq0BMyZ
— ANI (@ANI) August 25, 2023
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ग्रीस और भारत दुनिया की पुरातन सभ्यताओं, लोकतांत्रिक विचारधाराओं, व्यापार और सांस्कृतिक संबंधों के बीच एक स्वाभाविक मेल है। हमारे रिश्ते की बुनियाद प्राचीन और मजबूत है।
Greek President Katerina Sakellaropoulou conferred PM Modi with The Grand Cross of the Order of Honour.
The Order of Honour was established in 1975. The head of goddess Athena is depicted on the front side of the Star with the inscription “ONLY THE⁰RIGHTEOUS SHOULD BE… pic.twitter.com/WDdOc5N8ut
— ANI (@ANI) August 25, 2023
उन्होंने कहा, '40 वर्ष के लंबे अंतरात के बाद कोई भारतीय प्रधानमंत्री ग्रीस आए हैं। फिर भी हमारे संबंधों की गहराई कम नहीं हुई। इसलिए पीएम (ग्रीस) और मैंने दोनों देशों के संबंधों को रणनीतिक स्तर पर ले जाने का फैसला किया है।'
#WATCH | Athens, Greece | PM Narendra Modi says, "Greece and India are a natural match between two ancient civilisations of the world, between two ancient democratic ideologieas and between two ancient trade and cultural relations. The foundation of our relation is ancient and… pic.twitter.com/nILbZQ6RHK
— ANI (@ANI) August 25, 2023
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हम सैन्य संबंधों के साथ रक्षा उद्योग को सशख्त बनाने पर सहमत हुए हैं। हमने आतंकवाद और साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में आपसी सहयोग पर चर्चा की। साथ ही 2030 तक अपने द्विपक्षीय व्यापार को दोगुना करने का निर्णय लिया है।