एजेंसी, विलमिंगटन (Quad Summit 2024)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका में क्वाड शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया। इस बार यह आयोजन राष्ट्रपति जो बाइडेन के गृहनगर विलमिंगटन में हुआ। राष्ट्रपति बाइडेन ने शनिवार को क्वाड देशों के नेताओं की मेजबानी की। इसके बाद पीएम मोदी न्यूयॉर्क रवाना हो गए, जहां भारतीय मूल के लोगों को संबोधित करेंगे।
क्वाड शिखर सम्मेलन के दौरान भारी चूक हो गई। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन को भारत, ऑस्ट्रेलिया और जापान के शीर्ष नेताओं से हॉट माइक पर यह कहते हुए सुना गया कि चीन दक्षिण चीन सागर में आक्रामक रुख अपनाकर सभी की की परीक्षा ले रहा है।
माइक पर बाइडन की ये बातें उस समय रिकॉर्ड हो गई, जब मीडियाकर्मी वहां से रवाना हो रहे थे। इस दौरान बाइडन ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के लिए भी कमेंट किया।
इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए व्हाइट हाउस ने कहा कि इसको बहुत ज्यादा तूल देने की जरूरत नहीं है, क्योंकि सभी को पता है कि चारों नेताओं के बीच चीन भी बातचीत का एजेंडा है।
इससे पहले बाइडन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही ऑस्ट्रेलिया के एंथनी अल्बानी और जापान के फुमियो किशिदा का स्वागत किया। इसके बाद शिखर सम्मेलन का आयोजन हुआ। इससे पहले बाइडन ने अपने गृहनगर विलमिंगटन में आर्कमेरे एकेडमी में तीनों नेताओं का स्वागत किया। यही पीएम मोदी और बाइडन के बीच द्विपक्षीय वार्ता भी हुआ।
VIDEO | "Way beyond November...": How US President Joe Biden (@JoeBiden) responded when asked whether "Quad will survive beyond the (US Presidential) elections in November". #QuadSummit
(Source: Third Party)
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/VxaI2Q9IqQ
— Press Trust of India (@PTI_News) September 21, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को क्वाड शिखर सम्मेलन के इतर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच रूस-यूक्रेन संघर्ष सहित कई मुद्दों पर चर्चा हुई।
मुलाकात के बाद राष्ट्रपति बाइडन ने कहा कि इतिहास के किसी भी समय की तुलना में मौजूदा दौर में भारत-अमेरिका की साझेदारी अधिक मजबूत, घनिष्ठ और गतिशील है।
मैं और पीएम मोदी जब भी मिलते हैं, हम सहयोग के नए क्षेत्रों को खोजने की अपनी क्षमता से प्रभावित होते हैं। आज भी कुछ अलग नहीं था। - जो बाइडन, अमेरिकी राष्ट्रपति