एजेंसी, नई दिल्ली (PM Modi Ukraine Visit)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज युद्धग्रस्त यूक्रेन के दौरे पर पहुंचे। यहां उन्होंने राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की से मुलाकात की। इस दौरान वे जेलेंस्की के कंधे पर हाथ रख टहलते नजर आए।
पीएम मोदी पौलेंड के से ट्रेन के जरिए कीव पहुंचे, यहां कीव सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर प्रधानमंत्री की अगवानी की गई। इसके बाद में भारतीय समुदाय के लोगों ने पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया। यह पहली बार है, जब कोई भारतीय प्रधानमंत्री यूक्रेन पहुंचे हैं।
PM Narendra Modi and Ukrainian President Volodymyr Zelenskyy at Exposition 'Martyrologist', in Kyiv pic.twitter.com/0HPvJTPrez
— ANI (@ANI) August 23, 2024
पीएम मोदी के इस दौरे की पौलेंड ने भी तारीफ की है। पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क ने कहा कि रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध को भारत न्यायसंगत तरीके से समाप्त करने में अहम और सकारात्मक भूमिका निभा सकता है। उन्होंने कहा कि यह यात्रा ऐतिहासिक हो सकती है।
अमेरिकी विदेश प्रबंधन एवं संसाधन के उप विदेश मंत्री रिचर्ड आर वर्मा ने कहा कि 'मैं इस यात्रा से बहुत खुश हूं। मुझे लगता है कि पीएम मोदी की पोलैंड और यूक्रेन की यात्रा बेहद महत्वपूर्ण है।' उन्होंने पीएम मोदी की टिप्पणी की भी तारीफ की है, जिसमें उन्होंने कहा था कि 'यह युद्ध का युग नहीं है और यह शांति का समय है।'
पीएम मोदी ने कहा, 'यूक्रेन और पश्चिम एशिया में चल रहा संघर्ष हम सभी के लिए चिंता का विषय है। भारत का दृढ़ विश्वास है कि किसी भी समस्या का समाधान रणभूमि में नहीं हो सकता।' उन्होंने कहा कि मासूमों की जान की हानि पूरे मानवता के लिए सबसे बड़ी चुनौती है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, जनवरी 2025 में पोलैंड यूरोपियन यूनियन की अध्यक्षता करेगा। मुझे विश्वास है कि पोलैंड सरकार के सहयोग से भारत और EU के संबंधों को मजबूती मिलेगी।