एजेंसी, मॉस्को (PM Modi Russia Visit)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रूस दौरे का मंगलवार को दूसरा दिन है। पीएम मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की। पुतिन ने अपने सरकारी आवास ‘नोवो-ओगरियोवो’ पर एक निजी मुलाकात के दौरान पीएम मोदी का गले लगाकर स्वागत किया। साथ ही, पुतिन ने पीएम मोदी को अपनी इलेक्ट्रिक कार में राष्ट्रपति भवन की सैर कराई।नीचे देखिए फोटो और वीडियो।
पुतिन ने लगातार तीसरी बार भारत का प्रधानमंत्री बनने पर मोदी को बधाई दी। साथ ही कहा कि आपने पूरा जीवन देशवासियों के लिए समर्पित कर दिया। साथ ही भारत के विकास के लिए किए गए मोदी के कार्यों की भी तारीफ की। मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने चहलकदमी भी की।
क्या प्रधानमंत्री मोदी युद्ध क्षेत्र में रूसी सेना के लिए लड़ रहे भारतीय नागरिकों का मुद्दा उठाएंगे और जल्द से जल्द उनकी सुरक्षित भारत वापसी सुनिश्चित करेंगे? - जयराम रमेश, कांग्रेस महासचिव (एक्स पोस्ट पर)
At the Novo-Ogaryovo residence of the President of Russia near Moscow, Vladimir Putin and Indian Prime Minister Narendra Modi, who is on a two-day official visit to Russia, hold an informal meeting.
The talks will cover prospects for further development of the traditionally… pic.twitter.com/HnzCxukLNt
— ANI (@ANI) July 9, 2024
#WATCH | Visuals of PM Narendra Modi and Russian President Vladimir Putin in Novo-Ogaryovo
(Source: Russia in India Twitter handle) pic.twitter.com/toefzIyq7c
— ANI (@ANI) July 8, 2024