PM Modi Austria Visit एजेंसी, वियना। दो दिवसीय रूस दौरे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑस्ट्रिया पहुंचे। वे इस दौरान राष्ट्रपति अलेक्जेंडर वान डेर बेलेन से मुलाकात करेंगे। यह 40 साल में पहली बार है, जब कोई भारतीय प्रधानमंत्री ऑस्ट्रिया दौरे पर पहुंचा है। पीएम मोदी से पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 1971 और 1983 में ऑस्ट्रिया का दौरा किया था और उनसे पूर्व तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने 1955 में ऑस्ट्रिया की यात्रा की थी।
ऑस्ट्रिया में पहुंचने के बाद पीएम मोदी का एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत हुआ, यहां विदेश मंत्री एलेक्जेंडर शालेनबर्ग ने उनकी अगवानी की। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने अपलने एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘ऑस्ट्रिया की यह यात्रा विशेष है। हमारे देश साझा मूल्यों के प्रति प्रतिबद्धता से जुड़े हुए हैं।’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चांसलर कार्ल नेहमर से भी मुलाकात की। उन्होने पीएम का गले लगकर स्वागत किया। ऑस्ट्रिया के चांसलर कार्ल नेहमर ने पीएम इस यात्रा को लेकर लिखा कि ‘पीएम नरेंद्र मोदी का वियना में स्वागत है। ऑस्ट्रिया में आपका स्वागत करना खुशी और सम्मान की बात है। ऑस्ट्रिया और भारत मित्र और भागीदार हैं।’
Landed in Vienna. This visit to Austria is a special one. Our nations are connected by shared values and a commitment to a better planet. Looking forward to the various programmes in Austria including talks with Chancellor @karlnehammer, interactions with the Indian community and… pic.twitter.com/PJaeOWVOm1
— Narendra Modi (@narendramodi) July 9, 2024
इस दौरान ऑस्ट्रिया के कलाकारों ने म्यूजिकल प्रस्तुति देते हुए वंदे मातरम् गाया। इसको लेकर पीएम मोदी ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर लिखा कि ऑस्ट्रिया अपनी जीवंत संगीत संस्कृति के लिए जाना जाता है। वंदे मातरम् की इस अद्भुत प्रस्तुति से मुझे इसकी एक झलक मिली।
Austria is known for its vibrant musical culture. I got a glimpse of it thanks to this amazing rendition of Vande Mataram! pic.twitter.com/XMjmQhA06R
— Narendra Modi (@narendramodi) July 10, 2024
भारत और ऑस्ट्रिया के बीच 1949 में राजनयिक संबंध स्थापित हुए थे। दोनों देशों के बीच बेहतर कारोबारी रिश्ते हैं। 2023 में द्विपक्षीय व्यापार 2.93 बिलियन डॉलर का था। भारत ऑस्ट्रिया को इलेक्ट्रॉनिक्स, कपड़ा, परिधान, जूते और रसायन निर्यात करता है और ऑस्ट्रिया से मशीनरी, ऑटोमोटिव पार्ट्स और रसायन आयात करता है।