एजेंसी, इस्लामाबाद। पाकिस्तान में आज मतदान का दिन है। आम चुनावों के साथ ही चार प्रांतों. बलूचिस्तान, खैबर पख्तूनख्वा, पंजाब और सिंध में प्रांतीय विधानसभाओं के लिए वोट डाले जा रहे हैं। मतदान के बीच पाकिस्तान के गृह मंत्रालय ने पूरे देश में इंटरनेट बंद कर दिया ।
पाकिस्तान में इस बार त्रिकोणीय मुकाबला है। वोटर्स को पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन), पाकिस्तान पीपल्स पार्टी (पीपीपी) और जेल में बंद इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के बीच चयन करना है।
#WATCH | Parliamentary general elections get underway in Pakistan.
(Video Source: Reuters) pic.twitter.com/BeSNFGKR4r
— ANI (@ANI) February 8, 2024
चुनाव प्रचार के दौरान नवाज शरीफ, बिलावल भुट्टो जरदारी, आसिफ अली जरदारी, मौलाना फजलुर रेहम सहित शीर्ष नेताओं ने खूब प्रचार किया।
#WATCH | Voters arrive at a polling booth in Islamabad, as parliamentary general elections get underway in Pakistan.
(Source: Reuters) pic.twitter.com/twAWVomysU
— ANI (@ANI) February 8, 2024
पाकिस्तान में 128 मिलियन से अधिक लोग आम चुनावों में मतदान करेंगे। नेशनल असेंबली की 336 सीटों और प्रांतीय असेंबली की 749 सीटों के लिए लगभग 18,000 उम्मीदवार मैदान में हैं।
इन चुनावों में नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के साथ ही सेना की भूमिका अहम मानी जा रही है। कहा जा रहा है कि सत्ता की चाभी नवाज शरीफ के हाथ हो सकती है।
पाकिस्तान में चुनाव अधिनियम की धारा 98 के तहत चुनाव आयोग को चुनाव के 14 दिनों के भीतर आधिकारिक परिणाम जारी करने होंगे। मतदान 8 फरवरी को हो रहा है, इसका मतलब है कि आधिकारिक परिणाम गुरुवार, 22 फरवरी तक घोषित किए जाने चाहिए। वैसे मतदान पूरा होने के ठीक बाद मतगणना शुरू हो जाएगी और आज रात से ही नतीजे आना शुरू हो जाएंगे।