एजेंसी, चीन। चीन में ओवरईटिंग की सनक से एक महिला की जान चली गई। स्थानीय पोर्टल हैंक्यूंग की रिपोर्ट के अनुसार एक 24 साल की पैन जियाओटिंग लाइव स्ट्रीमिंग कर सब्सक्राइबर्स के सामने ओवरईटिंग करती थी। इसी दौरान उसकी अचानक से मौत हो गई। यह मामला 14 जुलाई का है।
रिपोर्ट की मानें तो पैन जियाओटिंग लाइव स्ट्रीमिंग कर रोजाना 10 घंटे तक खाना खाती थीं। इस तरह के हैरान कर देने वाले काम की वजह से वह काफी फैमस भी थी।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जियाओटिंग की ओवरईटिंग की वजह से उनके माता-पिता काफी परेशान थे। सभी उनको समझाते थे कि उनकी जान को इससे काफी खतरा है, लेकिन वह सबकी सलाह को अनसुना कर देती थी। वह एक बार में 10 किलो तक खाना खा जाती थी। डॉक्टरों की सलाह के बावजूद वह इस तरह के काम को लगातार कर रही थी।
आपको बता दें कि पैन रोजाना की तरह लाइव आई थी। वह इस दौरान खाना खा रही थी कि अचानक से उसकी मौत हो गई। डॉक्टरों की मानें तो यह अधिक खाने की वजह से हुआ है। उनको पोस्टमार्टम हुआ तो पता चला कि उनके पेट में बिना पचा हुआ भोजन था।
पैन जियाओटिंग की मौत के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने कहा कि इस तरह की चुनौतियों का सामना करना आवश्यक नहीं है। यह लोगों के स्वास्थ्य के लिए बहुत ही खराब है। कई लोगों ने नाराजगी भरे कमेंट्स कर इसको गलत बताया।
एक यूजर ने लिखा कि मेरी समझ से बाहर है कि कोई किसी को क्यों ही खाते हुए देखना चाहेगा। दूसरे यूजर ने लिखा कि सोशल मीडिया पर लाइक्स और लोकप्रियता हासिल करने के लिए लोग अपनी जान को भी जोखिम में डाल रहे हैं।