एजेंसी, इस्लामाबाद (Pakistan News)। पाकिस्तान में एक बार फिर अफता-तफरी की स्थिति है। सरकार ने बीती रात मार्शल लॉ जैसे सख्ति करते हुए बीती रात इमरान खान की पार्टी पीटीआई (PTI) के सांसदों को गिरफ्तार करना शुरू कर दिया। अब तक कुल 11 सांसद गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
इसके अलावा खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर पर शिकंजा कसा है। इसके बाद वे लापता बताए गए हैं। उनकी गिरफ्तारी ऐसा समय हुई है जब खैबर पख्तूनख्वा विधानसभा में मंगलवार को 3 बजे इमरजेंसी बैठक बुलाई गई है।
पीएमएलएन सरकार को मौजूदा सांसदों की गिरफ्तारी के बाद शर्मिंदा होना चाहिए। इसे लोकतंत्र पर सीधा हमला माना जाना चाहिए। यह गैरकानूनी आदेश जारी किए गए हैं। इस्लामाबाद के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) इस कृत्य को रोकें। - पीटीआई के एक्स हैंड पर
They are standing with Khan and will continue to stand with him. Sher Afzal Marwat's conversation at the time of his arrest!#UndeclaredMartialLaw #Pakistan
— Carl (@CarlEckett) September 10, 2024
जियो न्यूज के अनुसार, पीटीआई के नेताओं को नए कानून- ‘शांतिपूर्ण सभा और सार्वजनिक व्यवस्था विधेयक, 2024’ के तहत तैयार किए गए नियमों का उल्लंघन करने के लिए गिरफ्तार किया गया है। कई पीटीआई नेताओं पर एक दिन पहले पुलिसकर्मियों के साथ झड़प का आरोप लगाया गया था।
#SubtitledByPti #PTIofficial#pti #UndeclaredMartialLaw pic.twitter.com/72WX4oXpBO
— Mr Comrade Pakistan (@Mr_Comrade_Pak) September 10, 2024
पाकिस्तान के नेताओं का कहना है कि एक दिन पहले इमरान खान के आह्वान पर बुलाए गए विरोध प्रदर्शन को देखकर सरकार डर गई है। यही कारण है कि पीटीआई के सांसदों और विधायकों को घरों से निकाल-निकालकर गिरफ्तार किया जा रहा है। उनके ठिकानों पर छापे मारे जा रहे हैं।