कार, पर्स, कपड़े लूटने वाले की हो गई मौत, पीडि़त के घर मातम
किंगविग की कार, मोबाइल, पर्स और कपड़े तक लेकर फरार हुआ बदमाश सड़क हादसे में मर गया। किंगविग के परिजन उसे किंगविग मानकर रोने लगे।
By
Edited By:
Publish Date: Thu, 03 Sep 2015 09:19:08 AM (IST)
Updated Date: Thu, 03 Sep 2015 09:23:24 AM (IST)
हरारे। जिम्बॉबे के हरारे में रहने वाले एक शख्स के साथ, जो घटना घटी उसे वह मरते दम तक नहीं भूल पाएगा। इस घटना को किंगविग नाम के एक व्यक्ित ने सोशल नेटवर्किंग साइट रेडिट पर शेयर किया है। मामला कुछ साल पुराना है।
एक बदमाश ने उससे लिफ्ट मांगी और रास्ते में उसने उल्टी आने का नाटक किया। किंगविम कार रोककर उसकी मदद करने के इरादे से नीचे उतार गया। तभी पीछे से उसने हमला कर किंगविम को बेहोश कर दिया।
कार सवार लोग किंगविग के गंतव्य की उल्टी दिशा में लौट रहे थे, लिहाजा मदद करने को तो वे तैयार हो गए। मगर, इसके लिए किंगविग को अपने घर से दूर उल्टी दिशा में जाना पड़ा। वहां उन लोगों ने कुछ कपड़े और पैसे दिए। घटना के चार दिन बाद जब वह अपने घर पहुंचे, तो उनके होश उड़ गए।
वहां किंगविग की मौत का मातम चल रहा था। ताबूत में शव रखा था और उसके ऊपर किंगविग नाम लिखा था। पास जाकर देखने पर उन्होंने पाया कि शव उसी बदमाश का है, जिसने लूटपाट की थी। वह उसी दिन वारदात के थोड़ी देर बाद कार दुर्घटना में जलकर मर गया था। शव के पास मिले पर्स के आधार पर पुलिस ने ताबूत किंगविग के घर भिजवा दिया।
यह भी पढ़ें : लाचार व्यक्ित पर खुद की मजबूरी साबित करने का दबाव