महामारी में मेहरबान, 3000 का खाना खाया और स्टाफ को बांट दी 75,000 रुपए की टिप
अमेरिका में एक शख्स ने रेस्टोरेंट में 3 हजार रुपए का खाना खाया लेकिन जाते वक्त 75000 रुपए की टिप दे गए।
By Ajay Kumar Barve
Edited By: Ajay Kumar Barve
Publish Date: Tue, 14 Jul 2020 03:15:13 PM (IST)
Updated Date: Tue, 14 Jul 2020 03:15:13 PM (IST)
Coronavirus के कारण भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर में व्यापार प्रभावित हुए हैं और ऐसे में लोगों के सामने आर्थिक संकट पैदा हुए हैं। लेकिन, इसके बीच में भी कुछ ऐसे लोग हैं जो अपनी आर्थिक स्थिति बेहतर होने की वजह से दूसरों की मदद करने में पीछे नहीं हटते। ऐसा ही कुछ हुआ है अमेरिका के एक रेस्टोरेंट में जहां एक शख्स ने खाना तो सिर्फ 3000 रुपए का खाया लेकिन टिप में 75000 रुपए बांट दिए। उनके इस कदम के बाद रेस्टोरेंट में काम करने वाले कर्मचारियों की आंखों में आंसू आ गए।
जानकारी के अनुसार, मामला अमेरिका के न्यूजर्सी शहर का है जहां एक रेस्टोरेंट द स्टारविंग आर्टिस्ट में एक ग्राहक ने आकर खाना खाया और उसके बाद टिप में 1000 डॉलर दे दिए। रेस्टोरेंट के मालिक अरनॉल्ड टेक्सेरा ने बताया कि वो हमारे नियमित ग्राहक हैं और 2001 से रेस्टोरेंट में आ रहे हैं। उन्होंने खाना खाया और चुपचाप वहां से चले गए। जब उन्हें खाना सर्व करने वाली वेटर ने जैसे ही बिल के साथ रखी टिप देखी तो वो रोने लगी।
दरअसल, ग्राहक ने टिप के साथ एक मैसेज छोड़ा था और उसे पढ़ने के बाद हर शख्स रोने लगा। उसमें लिखा था कि इस चुनौतीभरे समय में काम करने के लिए लिए शुक्रिया। हम आपकी गर्माहट भरी मुस्कान, स्वादिष्ट खाने और अच्छे वातारवरण के लिए अभारी हैं। आपको यह पता होना चाहिए कि हम आपकी सराहना करते हैं। आपका यह रेस्टोरेंट नहीं होता तो गर्मियां अच्छी नहीं बितती। साथ ही अंत में लिखा कि यह टिप वहां काम करने वाले कर्मचारियों में बांट दी जाए।
रेस्टोरेंट के मालिक के अनुसार, इससे हमारा इंसानियत पर भरोसा बढ़ गया है। माहामारी के दौरान एक बार तो लगा था कि हम इसे रेस्टोरेंट को फिर खोल पाएंगे।