नई दिल्ली। उत्तरी तुर्किये के अंकारा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। तुर्किये के प्रमुख एयरोस्पेस फैसेलिटी में आत्मघाती बम विस्फोट हुआ है। राजधानी अंकारा में तुर्किये एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज (TUSAS) में बम धमाका और गोलीबारी हुई है। तुर्किये के काह्रमनकाजान प्रांत के मेयर सेलीम सिप्रानोग्लू ने बताया कि इस हमले में तीन लोगों की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हुए हैं। घटनास्थल पर सुरक्षा बल, एंबुलेंस और दमकल की गाड़ियाँ तुरंत भेजी गईं। सभी इंटरनेट सेवाएं स्थगित हो गई हैं।
गृहमंत्री अली येरलिकाया ने पुष्टि की है कि हमले में कई लोग घायल हुए और मारे गए। हालांकि, हमले की प्रकृति और अपराधियों के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, "तुर्किये एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज अंकारा कहरामनकाजान फैसिलिटीज पर एक आतंकवादी हमला किया गया।"
येरलिकाया ने आगे कहा, "मैं ईश्वर से हमारे शहीदों पर दया करने और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। जनता को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी जाएगी। लोग आधिकारिक स्रोतों द्वारा दिए जाने वाले बयानों पर विश्वास करें।" विस्फोट के बाद घटनास्थल पर सुरक्षा बल पहुंच चुके हैं। कर्मचारियों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया जा रहा है।
स्थानीय मीडिया ने बताया कि कई लोगों को बंधक बनाकर ले जाया गया है। वहीं हमले में कम से कम 10 लोगों की मौत हुई है। सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए फुटेज में एक के बाद एक धमाके सुनाई दे रहे हैं। इस वीडियो को किसी राहगीर ने अपने फोन में रिकॉर्ड किया था। वीडियो में एक विस्फोट होता हुआ दिखाई दे रहा है, जिसके बाद वहां खड़ी कारों के अलार्म बजने लगते हैं।
Kurds attacking the Turkish in the attack thats taking place right now. There is also a hostage situation. Turkey getting what it deserves for the terror it supports and for what they have been doing to the Kurds for long. https://t.co/TA0uKelIKA… pic.twitter.com/Wyle7wCOKW
— Melissa Chapman-Mushnick מרים (@MelissaSChapman) October 23, 2024
विस्फोट के बाद एक बंदूक पकड़े हुए व्यक्ति दिखाई देता है, जो पार्किंग स्थल से भागते हुए दिख रहा था। सोशल मीडिया पर असॉल्ट राइफल पकड़े हुए एक व्यक्ति की तस्वीर शेयर की गई है। हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन माना जा रहा है कि यह आंतकी है।
हमले के बाद प्रमुख सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, जैसे इंस्टाग्राम, फेसबुक, X, यूट्यूब और टिकटॉक, पर प्रतिबंध लगा दी गई है। यह पाबंदी तुर्किये हमले के तुरंत बाद लागू किया गया। इंटरनेट निगरानी संगठन NetBlocks ने इस घटना के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की स्थिति की जानकारी दी, जिसमें बताया गया कि "लाइव मेट्रिक्स से पता चलता है कि तुर्किये में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर पाबंदी है।"
तुर्किये एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज (TUSAS) नागरिक और सैन्य विमानों के डिजाइन, निर्माण और असेंबलिंग का काम करती है, इसके अलावा कंपनी ड्रोन और अन्य रक्षा और अंतरिक्ष प्रणालियों का भी निर्माण करती है।
खबर लगातार अपडेट की जा रही है...