एएनआई, नई दिल्ली। Giorgia Meloni With PM Modi: जी7 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इटली पहुंचे हैं। जहां उनका प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। पीएम मोदी की तीसरे कार्यकाल में पहली विदेश यात्रा है। उन्होंने दुनिया के तमाम नेताओं से मुलाकात की और द्विपक्षीय बैठक में शामिल हुए। इस दौरान इटली की पीएम मेलोनी ने उनके साथ सेल्फी ली।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जॉर्जिया मेलोनी के बीच मुलाकात की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इस बीच इटली पीएम ने अपने एक्स हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया। जिसमें वह भारतीय प्रधानमंत्री के साथ नजर आ रही हैं। पीएम मोदी के साथ हाथ हिलाते हुए वह कहती हैं कि हैलो फ्रॉम द मेलोडी टीम। इस पर मोदी ने जवाब देते हुए कहा, 'भारत-इटली की दोस्ती आबाद रहे।'
इससे पहले इटली प्रधानमंत्री के साथ हुए मुलाकात को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने एक्स पर लिखा कि जॉर्जिया मेलोनी के साथ मेरी मुलाकात अच्छी रही। मैंने उन्हें भारत को जी7 में आमंत्रित करने और शानदार आयोजन के लिए धन्यवाद दिया। हमने व्यापार, ऊर्जा, रक्षा, दूरसंचार और भारत-इटली संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा की। दोनों देश जैव ईंधन, खाद्य प्रसंस्करण और खनिजों सहित अन्य क्षेत्रों में सहयोग जारी रखेंगे।
Hi friends, from #Melodi pic.twitter.com/OslCnWlB86
— Giorgia Meloni (@GiorgiaMeloni) June 15, 2024
वहीं, शुक्रवार को इटली पीएम जॉर्जिया मेलोनी ने आउटरीच कार्यक्रम में कहा कि एआई आज सबसे बड़ी चुनौती है। फ्रांस राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने पिछले वर्ष जी20 समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से एआई और डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर पहल की प्रशंसा की। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि तकनीक पर एकाधिकार खत्म होना चाहिए। सभी तक इसकी पहुंच सुनिश्चित करनी होगी।