Israel Government Formation: इजरायल के राष्ट्रपति ने गठबंधन सरकार के लिए शुरू की विभिन्न दलों से बात
पीएम बेंजामिन नेतन्याहू और बेनी गेंट्ज दोनों पीएम पद की दावेदारी कर रहे हैं।
By Yogendra Sharma
Edited By: Yogendra Sharma
Publish Date: Sun, 22 Sep 2019 05:42:10 PM (IST)
Updated Date: Sun, 22 Sep 2019 05:42:10 PM (IST)
यरुशलम। खंडित जनादेश के चलते नई सरकार के गठन के लिए इजरायल के राष्ट्रपति रुवेन रिवलिन ने रविवार से विभिन्न दलों से विचार-विमर्श शुरू कर दिया है। पिछले सप्ताह संपन्न हुए संसदीय चुनाव में किसी भी दल को बहुमत नहीं मिलने के बाद राष्ट्रपति को ऐसे नेता का चयन करना है जो देश को स्थिर गठबंधन की सरकार दे सके। 120 सदस्यों वाली संसद में पूर्व सेना प्रमुख बेनी गेंट्ज की ब्लू एंड व्हाइट पार्टी को सबसे ज्यादा 33 सीटें मिली हैं।
पीएम बेंजामिन नेतन्याहू की लिकुड पार्टी को 31 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा है। बाकी सीटें अन्य छोटे दलों के खाते में गई हैं। नेतन्याहू ने गठबंधन सरकार बनाने के उद्देश से गेंट्ज की ओर हाथ बढ़ाया था। लेकिन सरकार के नेतृत्व को लेकर बात नही बन पाई। दोनों ही नेता प्रधानमंत्री पद के दावेदार हैं। पांच माह पहले हुए चुनाव में भी किसी दल को बहुमत नहीं मिलने पर देश में दोबारा चुनाव कराना पड़ा है।
देश में पांच महीने के अंदर दूसरी बार हुए चुनाव की करीब 98 प्रतिशत मतगणना होने के बाद गैंट्ज की ब्लू एंड व्हाइट पार्टी को इस्राइल की 120 सीटों वाली संसद में 33 सीटें प्राप्त हुई हैं. नेतन्याहू की लिकुद पार्टी को 31 सीटें प्राप्त हुई है। 21 प्रतिशत अल्पसंख्यक अरब मतदाताओं ने 13 सीटों पर अपने प्रत्याशियों को जितवाया है।