एजेंसी, तेहरान (Israel Iran war News)। इजरायल ने एक बार फिर ईरान पर हमला बोला है। इजरायल की सेना IDF ने कहा है कि उन्होंने शनिवार सुबह ईरान के चुनिंदा सैन्य ठिकानों को निशाना बनाते हुए मिसाइल दागी। कुछ घंटों बाद इजरायल की सेना ने खुलासा किया कि उनका ऑपरेशन पूरा हो गया है। वहीं ईरान ने बदला लेने की कमस खाई है।
इससे पहले शनिवार सुबह आईडीएफ ने कहा कि उसके यह हमले जारी रहेंगे। ईरान की राजधानी तेहरान में लगातार धमाकों की आवाज सुनाई दिए। इजरायल की सेना के लगातार हमले कुछ घंटों तक जारी रहे। इनका जवाब देने के लिए ईरान के लड़ाकू विमानों ने भी उड़ान भरी है। हालांकि यह साफ नहीं है कि इन लड़ाकू विमानों ने कहां के लिए उड़ान भरी है।
इस बीच, ईरानी एजेंसी तस्नीम ने सूत्रों के हवाले से बताया कि ईरान भी इजरायली आक्रामकता का जवाब देने के लिए तैयार था। अब ईरान के अधिकारियों का कहना है कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि इजरायल को भी जवाबी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।
करीब एक साल पहले आतंकी संगठन हमास ने इजरायल पर बड़ा हमला बोला था। इसके जवाब में इजरायल फिलिस्तीन में कई हमले किए, जिनमें सैकड़ों लोग मारे गए।
🚨🇮🇱#BREAKING | UPDATE SECOND WAVE OF ATTACKS ON 🇮🇷IRAN HAS STARTED ⚠️pic.twitter.com/IPXz8spvRN
— Todd Paron🇺🇸🇬🇷🎧👽 (@tparon) October 26, 2024
हमास की टांगें तोड़ने के बाद इजरायल ने ईरान समर्थित आतंकी संगठन हिजबुल्ला पर निशाना साधा। ईरान में हिजबुल्ला के टॉप लीडर को निशाना बनाया। इस तरह इजरायल और ईरान आमने-सामने आए।
जवाब में ईरान ने इस महीने के शुरू में तेल अवीव और इजरायली एयरबेस पर करीब 180 बैलिस्टिक मिसाइलें लॉन्च की। इसके बाद से आशंका बनी हुई है कि दोनों देशों की बीच युद्ध छिड़ सकता है।