लीबिया के दो महत्वपूर्ण शहरों पर कब्जे की फिराक में आईएस
गद्दाफी के तख्तापलट और उनकी हत्या के बाद व्याप्त अराजकता का फायदा उठाकर आईएस लीबिया में अपनी जड़ें जमाने की कोशिश कर रहा है।
By
Edited By:
Publish Date: Wed, 02 Dec 2015 10:01:47 PM (IST)
Updated Date: Wed, 02 Dec 2015 10:02:46 PM (IST)
बेंगाजी। आईएस लीबिया में अपना पैर पसारने की कोशिश कर रहा है। इस क्रम में उसने देश के दूसरे सबसे बड़े शहर बेंगाजी और अज्दाबिया पर कब्जे की लड़ाई शुरू की है। सिरते और बेनगाजी के बीच स्थित अज्दाबिया तेल उत्पादन करने वाला लीबिया का प्रमुख क्षेत्र है। सेना हवाई हमलों के जरिये आतंकियों को आगे बढ़ने से रोकने की कोशिश कर रही है।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को अज्दाबिया के करीब आतंकियों की एक बैठक को हवाई हमले से निशाना बनाया गया। इस शहर पर आईएस के हमले की आशंका विदेश मंत्री मोहम्मद दायरी ने पिछले हफ्ते ही जता दी थी। मुअम्मर गद्दाफी के तख्तापलट और उनकी हत्या के बाद व्याप्त अराजकता का फायदा उठाकर आईएस लीबिया में अपनी जड़ें जमाने की कोशिश कर रहा है।
राजधानी त्रिपोली से 450 किमी पूर्व में स्थित तेल उत्पादन के अहम केंद्र और गद्दाफी के गृहनगर सिरते पर वह पहले ही कब्जा जमा चुका है। इस बीच, फ्रांसीसी प्रधानमंत्री मैनुएल वाल्स ने आगाह करते हुए कहा है कि लीबिया की स्थिति आने वाले कुछ महीनों में बड़ा मुद्दा होगी।