संयुक्त राष्ट्र के खाद्य पैकेटों पर IS का लोगो
सीरिया में इस्लामिक स्टेट (आईएस) का लोगो लगाकर शरणार्थियों में वितरित किया जा रहा है।
By
Edited By:
Publish Date: Tue, 03 Feb 2015 08:06:14 PM (IST)
Updated Date: Tue, 03 Feb 2015 08:09:54 PM (IST)
जेनेवा। संयुक्त राष्ट्र के विश्व खाद्य कार्यक्रम (डब्ल्यूएफपी) की ओर से भेजे गए खाद्य पैकेटों को सीरिया में इस्लामिक स्टेट (आईएस) का लोगो लगाकर शरणार्थियों में वितरित किया जा रहा है। इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया में आने पर डब्ल्यूएफपी ने गहरी चिंता जताई है। सोशल मीडिया में आईं तस्वीरों में दिखता है कि सीरिया में गत्ते के बक्सों पर लगे डब्ल्यूएफपी के लोगो के ऊपर आईएस का लोगो चस्पा किया गया है।
एक बयान में डब्ल्यूएफपी के क्षेत्रीय समन्वयक मुहन्नद हैदी ने बताया, "सीरिया में सख्त जरूरी खाद्य मदद में इस जालसाजी का डब्ल्यूएफपी निंदा करता है।" इसमें कहा गया है कि एजेंसी तस्वीरों की प्रमाणिकता पुष्ट करने की कोशिश कर रही है। तस्वीरों को देखने से प्रतीत हो रहा है कि ये अलेप्पो से करीब 50 किमी दूर दीर हर्फ गांव में ली गई हैं। यहां पिछले साल अगस्त में डब्ल्यूएफपी ने करीब 8500 शरणार्थियों के लिए एक महीने का पर्याप्त राशन भेजा था।
डब्ल्यूएफपी का राशन कई इलाकों में सीरिया अरब रेड क्रिसेंट (एसएआरसी) द्वारा वितरित किया जाता है। आईएस ने पिछले सितंबर में एसएआरसी के उन गोदामों पर धावा बोला था जहां राशन रखा गया था। आइएस का सीरिया और उत्तरी इराक के बड़े हिस्से पर कब्जा है।