एजेंसी, वाशिंगटन। इजरायल और हमास के बीच जंग जारी है। इस बीच, अमेरिका में व्हाइट हाउस को राष्ट्रपति जो बाइडन एक बयान पर सफाई देना पड़ी है। बाइडन ने इजरायल पर हमास के इस हमले के पीछे के संभावित कारण पर बयान दिया था। बाद में व्हाइट हाउस उस बयान से पलट गया।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन को शक है कि इजरायल पर हमास के आतंकी हमले (Hamas attacks on Israel) का कारण भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारा हो सकता है। समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, बाइडन ने यह भी कहा कि यह महज उनकी आशंका है और अपनी बात साबित करने के लिए उनके पास कोई सबूत नहीं है।
व्हाइट हाउस राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा, 'मुझे लगता है कि आपने उन्हें गलत समझा। उन्होंने जो कहा वह यह था कि विवाद का हल निकालने के लिए अमेरिका, सऊदी अरब और इजरायल के साथ वार्ता कर रहा था। हो सकता है कि इसमें बाधा डालने के लिए हमास ने हमला किया।
बता दें, बीते दिनों नई दिल्ली में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारे (India Middle East Europe Economic Corridor ) का प्रस्ताव रखा था, जिसे सभी संबंधित देशों ने स्वीकार किया था। सऊदी अरब समेत सभी देश इस दिशा में आगे बढ़ रहे थे, तभी यह हमला हो गया।
बीती 7 अक्टूबर को हमास ने अचानक सुबह के समय इजरायल पर 5000 रॉकेट से हमला बोला दिया। हमले में 1400 से अधिक लोग मारे गए। इसके बाद से इजरायल का पलटवार जारी है। दोनों तरफ 5000 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं। इजरायल की सेना अब पलटवार कर रही है। गाजा पट्टी पर हवाई हमलों के बाद अब उत्तरी गाजा में ग्राउंड अटैक शुरू हो गया है।