इंग्लैंड में कपल ने शादी में दिखाई 'भयंकर' कंजूसी... लाखों रुपये बचाए, अब हर तरफ हो रही चर्चा
इंग्लैंड में एक कपल ने अपनी शादी काफी सस्ते में निपटा ली। इसके लिए कपल ने डेकोरेशन भी खुद किया और शादी के लिए ऐसी जगह बुक की, जो काफी सस्ती है। इस शादी से मेहमान भी काफी खुश नजर आए।
By Bharat Mandhanya
Publish Date: Sun, 25 Aug 2024 07:47:35 AM (IST)
Updated Date: Sun, 25 Aug 2024 09:10:32 AM (IST)
UK में 22 से 23 लाख रुपये में होती है नॉर्मल शादी। HighLights
- कपल ने बचाए 19-20 लाख रुपये
- मेहमानों को खिलाया सिर्फ पिज्जा
- शादी में खर्च किए 2-3 लाख रुपये
एजेंसी, लंदन। शादी सभी के जीवन का सबसे बड़ा मोमेंट होता है। लोग इस मोमेंट को स्पेशल बनाने के लिए लाखों रुपए खर्च करते हैं। भारत हो या फिर विदेश, सभी जगहोंं पर शादी धूमधाम से आयोजित की जाती है। इसके लिए पैसा पानी की तरह बनाया जाता है।
इसी बीच, यूके (United Kingdom) में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक कपल ने अपनी शादी इतने सस्ते में निपटा ली कि अब हर कोई उसकी चर्चा कर रहा है।
इंग्लैंड में रहने वाले एक कपल ने अपनी शादी के लिए ऐसी तिकड़म बैठाई कि उनकी शादी सस्ते में ही निपट गई। साथ ही मेहमान भी इस शादी से खुश होकर लौटे। इस शादी को कपल ने मात्र दो से तीन लाख रुपए में ही निपटा लिया।
डेकोरेशन भी खुद किया
दरअसल, 22 वर्षीय जैमी लुइस फिलिप्स और 25 वर्षीय सैम फिलिप्स ने यह शादी का कार्यक्रम आयोजित किया था। उन्होंने अपनी शादी इंग्लैंड केनॉरविच कासल में रखी जो एक लोकल रजिस्ट्री ऑफिस है। कपल ने 270 यूरो यानी 30 हजार रुपये खर्च कर इसे बुक किया था। कपल ने पैसे बचाने से के लिए डेकोरेशन भी खुद कर ली। इसमें उन्हें सिर्फ 40 हजार रुपये खर्च करना पड़े।
19 से 20 लाख रुपये बचाए
कपल ने खाने में भी कंजूसी दिखाई और सिर्फ 22 हजार रुपये खर्च किए। कपल ने अपनी शादी में पिज्जा ऑर्डर किया, जो मेहमानों को काफी पसंद आया। अब कपल क्या शादी का यह आइडिया काफी चर्चा में है। बता दे कि यूके में नॉर्मल शादी पर करीब 22 से 23 लाख रुपये खर्च आता है, लेकिन कपल ने सिर्फ दो से तीन लाख रुपए में यह शादी करके 19 से 20 लाख रुपये बचा लिए।