Imran Khan एजेंसी, रावलपिंडी। जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री को इमरान खान पर देश में अराजकता फैलाने की साजिश रचने का आरोप लगा है। साथ ही दावा है कि उनकी इस साजिश के सबूत भी मिल चुके हैं।
दरअसल, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के राजनीतिक मामलों के सलाहकार राणा सनाउल्लाह का दावा है कि इमरान खान जेल में ही पाकिस्तान में राजनीतिक अराजकता फैलाने की साजिश रच रहे हैं। उन्हें इसके सबूत भी मिले हैं। सनाउल्लाह का दावा है कि कोर्ट ने जेल में राजनीतिक बैठक करने भी इमरान खान पर रोक लगा दी गई है।
सनाउल्लाह का दावा है कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के संस्थापक इमरान दावा रची जा रही साजिशों को लेकर ऑडियो-वीडियो सबूत भी मिले हैं। हालांकि, उन्होंने यह भी साफ किया ये सबूत उनके खुद के नहीं, बल्कि जेल सुरक्षा से जुड़े जिम्मेदारों के पास हैं।
सनाउल्लाह राणा का कहना है कि 9 मई 2023 को इमरान खान को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद विदेशी तत्वों ने पाकिस्तान को अस्थिर करने के लिए पीटीआई का साथ दिया था। उन्होंने कहा, 'दुश्मन देश पीटीआई के माध्यम से पाकिस्तान में अराजकता फैलाने का लक्ष्य रखे हुए है।’
गौरतलब है कि पाकिस्तान की पार्टी के नेताओं ने पिछले दिनों दावा किया था कि उन्हें इमरान खान से मिलने नहीं दिया जा रहा है। नेताओं का कहना है कि उन्हें मुलाकात के लिए घंटों इंतजार किया, लेकिन उन्हें जेल में इमरान से नहीं मिलने दिया गया।