Hina Rabbani Khar: पाकिस्तान के राष्ट्रपति सादिक संजरानी ने मंगलवार को नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के 34 सदस्यीय मंत्रिपरिषद को शपथ दिलाई, जिसमें 31 कैबिनेट मंत्री शामिल हैं। शपथ ग्रहण समारोह की शुरुआत पवित्र कुरान के पाठ के साथ हुई। कुल 31 संघीय मंत्रियों और तीन राज्य मंत्रियों ने शपथ ली। अब इन मंत्रियों में जिसकी सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है, वह हैं पूर्व विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार। अपनी खुबसूरती और फैशन की वजह से हिना रब्बानी खार ख्यात हैं। हिना को विदेश मंत्री बनाया जा सकता है और माना जा रहा कि उनकी पार्टी PPP के नेता बिलावल भुट्टो को विदेश मंत्री बनाया जाएगा। यह वही बिलावल हैं जिनके साथ हिना रब्बानी के इश्क की खबरें आ चुकी हैं।
कौन है हिना रब्बानी खार
34 वर्षीय हिना रब्बानी खार पाकिस्तान के एक मशहूर राजनैतिक परिवार से संबंध रखती हैं, साथ ही वे एक व्यवसायी हैं। हीना ने अमेरीका की मैसाचुसेट्स विश्वविद्यालय से होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई की है और साल 2003 में राजनीति में क़दम रखा था। पहले साल 2003 में मुस्लिम लीग के टिकट पर और दूसरा 2008 में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की प्रत्याशी के तौर पर उन्होंने दक्षिण पंजाब के ज़िले मुज़फ़्फ़राबाद से दो बार चुनाव जीता था।
हिना रब्बानी खार फरवरी 2011 से लेकर मार्च 2013 तक पाकिस्तान के विदेश मंत्री का पदभार संभाल चुकी हैं। जब हिना ने यह पद संभाला था, वह मात्र 33 साल की थीं। वह विदेश मंत्री बनने वाली सबसे युवा और पहली महिला थीं। हिना रब्बानी को सुंदरता के साथ-साथ उनकी सूझबूझ के लिए भी जाना जाता है।
विलावल भुट्टो के साथ आई थी इश्क की खबरें
पाकिस्तान के विदेश मंत्री बनने को लेकर चर्चा में चल रहे बेनजीर भु्ट्टो के बेटे बिलावल भुट्टो के साथ हिना रब्बानी के इश्क की खबरें आ चुकी हैं। कुछ साल पहले पश्मिची खुफिया एजेंसी की कथित रिपोर्ट के हवाले से बताया गया था कि पीपीपी के चेयरमैन बिलावल, हिना रब्बानी से शादी करने की जिद पर अड़ गए थे। इसकी वजह से बिलावल और उनके पिता जरदारी के बीच तनाव पैदा हो गया था। बिलावल से शादी करने के लिए हिना भी अपने अरबपति पति फिरोज गुलजार को तलाक देने के लिए तैयार थीं।
शाहजाब शरीफ कैबिनेट के मंत्रियों की पूरी सूची (पार्टीवार)
पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एन)
ख्वाजा मुहम्मद आसिफ
एहसान इकबाल चौधरी
राणा सना उल्लाह खान
सरदार अयाज सादिक
राणा तनवीर हुसैन
खुर्रम दस्तगीर खान
मरियम औरंगजेब
ख्वाजा साद रफीक
मियां जावेद लतीफ
मियां रियाज़ हुसैन पीरज़ादा
मुर्तजा जावेद अब्बासी
आजम नज़ीर तरारी
पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी
सैयद खुर्शीद अहमद शाह
सैयद नवीद क़मर
शेरी रहमान
अब्दुल कादिर पटेल
शाज़िया मैरिक
सैयद मुर्तजा महमूदी
साजिद हुसैन तुरीक
एहसान उर रहमान मजारी
आबिद हुसैन भायो
मुत्ताहिदा मजलिसे अमली
असद महमूद
अब्दुल वासय
मुफ्ती अब्दुल शकूर
मुहम्मद तलहा महमूद
मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट पाकिस्तान
सैयद अमीन-उल-हक़
सैयद फैसल अली सुब्जवारी
बलूचिस्तान अवामी पार्टी
मुहम्मद इसरार तरीनी
जम्हूरी वतन पार्टी
नवाबज़ादा शाज़ैन बुगती
पाकिस्तान मुस्लिम लीग (कायद ए आजम समूह)
चौधरी तारिक बशीर चीमा
दलवार राज्य मंत्री
पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एन)
डॉ. आयशा गौस पाशा
अब्दुल रहमान खान कांजु
पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी
हिना रब्बानी खार
प्रधानमंत्री के सलाहकार
पीएमएल-एन
मिफ्ताह इस्माइल
अमीर मुकामी
पीपीपी
क़मर जमां कैर