लॉस एंजेलिस। कैलिफोर्निया में एक बेस पर रविवार को एक अमेरिकी नौसेना के जहाज पर विस्फोट होने के बाद एक बड़ी आग लग गई। अधिकारियों और स्थानीय मीडिया ने कहा कि हादसे में 21 नौसैनिक घायल हो गए। एम्फीबियस हमलावर पोत यूएसएस बोनहोमे रिचर्ड को रखरखाव के लिए सैन डिएगो में बंदरगाह में लाया गया था, जब उसमें विस्फोट हो गया। जहाज के बड़े हिस्से से मोटा धुआं निकल रहा था।
समाचार चैनल सीएनएन द्वारा प्रसारित दृश्यों में आग को काबू करने की कोशिश के लिए पानी की बौछार की जा रही थी। फायरबोट के जरिये फायर कैनन से जहाज में पानी डाला जा रहा था। कथित तौर पर बताया जा रहा है कि कई अग्निशमक भी हादसे में जल गए हैं और उन्होंने सांस के जरिये धुआं खींच लिया है। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। नौसेना के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट, यूएस पैसिफिक फ्लीट ने कहा- 17 नाविकों और चार नागरिकों को मामूली चोटें लगने की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
SDFD is assisting on this fire on board the USS Bonhomme Richard. We are in unified command (partnered) with Federal Fire. #shipfire
— SDFD (@SDFD) July 12, 2020
बताया जा रहा है कि विस्फोट का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है और जिस वक्त यह हादसा हुआ था उस वक्त शिप पर 160 नौसैनिक मौजूद थे। दरअसल, उस समय शिप को मेंटीनेंस के लिए लाया गया था। आमतौर पर इस शिप पर एक हजार नौसैनिकों का चालक दल रहता है। सैन डियागो को जहाजों का घर कहा जाता है। शिप के चारों ओर सेफ्टी जोन बना दिया गया है। बताया जा रहा है कि शिप में हादसे के समय 10 लाख गैलन ईंधन था और यह गर्मी के स्रोत से काफी नीचे था।
सैन डिएगो अग्निशमन विभाग के प्रमुख कॉलिन स्टोवेल ने बताया कि जहाज कई दिनों तक जलता रह सकता है। रियर एडमिरल फिलिप सौबैक ने कहा कि हम निश्चिततौर पर यह सुनिश्चित करने जा रहे हैं कि यह जहाज एक बार फिर से पानी पर तैर सके।