Elon Musk बोले, मैं PM मोदी का बड़ा फैन, जैक डॉर्सी के दावे को भी किया खारिज
Elon Musk PM narendra Modi मैं PM मोदी को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं । उम्मीद है कि हम भविष्य में कुछ
By Sandeep Chourey
Edited By: Sandeep Chourey
Publish Date: Wed, 21 Jun 2023 08:39:12 AM (IST)
Updated Date: Wed, 21 Jun 2023 10:45:19 AM (IST)
Elon Musk PM narendra Modi। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने अमेरिकी दौरे के पहले दिन टेस्ला के CEO एलन मस्क से भी एक अहम मुलाकात की। बैठक के तुरंत बाद एलन मस्क ने कहा कि कंपनी निकट भविष्य में भारत में निवेश करेगी। साथ ही एलन मस्क ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री मोदी का फैन हूं। न्यूयॉर्क में प्रधानमंत्री मोदी के साथ मुलाकात के बाद ट्विटर और स्पेसएक्स के CEO
एलोन मस्क ने कहा कि मैं अगले साल भारत का दौरा करने की योजना बना रहा हूं। मुझे विश्वास है कि मानवीय रूप से संभव होते ही जल्द से जल्द टेस्ला भारत में काम करेगा। मैं PM मोदी को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं । उम्मीद है कि हम भविष्य में कुछ घोषणा करेंगे। भारत में बड़ा निवेश होने की संभावना है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 21, 2023
जैक डोर्सी के आरोपों पर कही ये बात
ट्विटर के सह-संस्थापक और पूर्व सीईओ
जैक डोर्सी के भारत सरकार के खिलाफ लगाए गए हाल ही के आरोप पर एलन मस्क ने कहा कि, “ट्विटर के पास स्थानीय सरकारों की बात मानने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। अगर हम स्थानीय सरकार के कानूनों का पालन नहीं करते हैं तो हमें बंद कर दिया जाएगा।”
आपको बता कि कि हाल ही में जैक डॉर्सी ने दावा किया था कि किसान आंदोलन के दौरान ट्विटर हैंडल्स को ब्लॉक करने के लिए कई सिफारिशें की गई थी। साथ ही यह धमकी दी गई थी कि भारत में ट्विटर के अधिकारियों के घरों पर छापेमारी की जाएगी।
पीएम मोदी से मुलाकात के बाद एलन मस्क ने कहा कि भारत में किसी भी दूसरे बड़े देश की तुलना में ज्यादा संभावनाएं हैं। मस्क ने कहा कि वह अगले साल देश का दौरा करने की योजना बना रहे हैं। उन्होंने कहा, "मुझे विश्वास है कि टेस्ला जल्द से जल्द भारत में काम शुरू करेगी। मस्क ने कहा, "मैं प्रधानमंत्री को उनका सपोर्ट करने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। मैं मोदी का प्रशंसक हूं। उनके एक अच्छी मुलाकात हुई है।