Electricity Bill Dispute: ‘बिजली का बिल बना डेथ वारंट’... पैसे जमा करने के विवाद में पाकिस्तान में भाई ने की भाई की हत्या
छोटी बात पर शुरू हुआ विवाद कब विकराल रूप धारण कर ले, कहा नहीं जा सकता। पाकिस्तान में ऐसा ही हुआ। सालों से मां के साथ रह रहे दो सगे भाइयों में बिजली बिल पर ऐसा विवाद हुआ कि एक की जान चली गई। अब मां अकेली बिलख रही है।
By Arvind Dubey
Publish Date: Sun, 04 Aug 2024 08:45:51 AM (IST)
Updated Date: Sun, 04 Aug 2024 08:49:55 AM (IST)
पाकिस्तान में बिजली न केवल बहुत महंगी कर दी गई है, बल्कि लोगों को अनाप-शनाप बिल भी भेजे जा रहे हैं। (सांकेतिक फोटो) HighLights
- 30 हजार रुपए आया था बिजली बिल
- पुलिस ने आरोपी को पकड़ा, जेल भेजा
- परिवार में अब अकेली बूढ़ी मां बची
एएनआई, गुजरांवाला। पाकिस्तान में बिजली बिल विवाद में भाई ने भाई की हत्या कर दी। दोनों भाई अपनी बूढ़ी मां के साथ एक ही घर में रहते थे। बिजली का बिल 30 हजार रुपए आया, तो एक भाई ने दूसरे से जमा करने को कहा। इस पर विवाद इतना बढ़ गया कि एक ने दूसरे पेट में चाकू से वार कर दिया।
ARY न्यूज के मुताबिक, दोनों भाई झगड़ रहे थे और मां हाथ जोड़कर गिड़गिड़ा रही थी। मां का कहना है कि बिजली का ऐसा भारी बिल उसके परिवार के लिए डेथ वारंट बनकर आया।
दो बेटे थे, एक मर गया, दूसरा जेल में
- मां ने रोते हुए कहा कि उसके दो ही बेटे थे। एक की मौत हो चुकी है जबकि दूसरा जेल में है।
- मां के मुताबिक, उसने अपने बेटों को इससे पहले इस तरह झगड़ते पहले कभी नहीं देखा।
- महिला अभी भी सदमे में है और भरोसा नहीं कर पा रही है कि उसका एक बेटा गुजर गया है।
बूढ़ी महिला ने पुलिस को बताया कि एक बेटे ने दूसरे को बिजली का बिल जमा करने के लिए कहा। दूसरे बेटे ने कहा कि वो अभी नहीं जमा कर सकता। कुछ दिन बाद कर देगा। इस पर दोनों में विवाद होने लगा।
बकौल मां, जब दोनों बेटे लड़ रहे थे, तब मैं हाथ जोड़कर ऐसा नहीं करने के लिए कह रही थी, लेकिन वो नहीं माने। पता नहीं कहां से एक बेटे के हाथ में चाकू आ गया और उसने दूसरे पर हमला कर दिया। यह सब अचानक हुआ।