Election In Pakistan: पाकिस्तान में अगले साल 2024 जनवरी में होंगे चुनाव, इलेक्शन कमीशन ने की घोषणा
Pakistan News: पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने कहा कि देश में चुनाव परिसिमन के बाद जनवरी महीने के आखिरी हफ्ते में होंगे।
By Prashant Pandey
Edited By: Prashant Pandey
Publish Date: Thu, 21 Sep 2023 05:25:25 PM (IST)
Updated Date: Thu, 21 Sep 2023 10:43:22 PM (IST)
पाकिस्तान में आम चुनाव। HighLights
- पाकिस्तान में परिसीमन के लिए प्रारंभिक सूची 27 सितंबर को प्रकाशित होगी।
- नेशनल असेंबली के विघटन के बाद 90 दिनों के अंदर चुनाव होते हैं।
- परिसीमन प्रक्रिया में लगने वाले 4 महीने के समय लगेगा।
Election in Pakistan: इस्लामाबाद। पाकिस्तान में आम चुनाव अगले साल 2024 में जनवरी माह में होंगे। पाकिस्तानी चुनाव आयोग ने गुरुवार को इस बात की घोषणा कर दी है। पाकिस्तान के चुनाव आयोग के अनुसार निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन पर काम की समीक्षा की जा चुकी है और निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन के लिए प्रारंभिक सूची 27 सितंबर को प्रकाशित कर दी जाएगी।
2024 में जनवरी के आखिरी हफ्ते में चुनाव
पाकिस्तानी चुनाव आयोग के अनुसार निर्वाचन क्षेत्रों में सूची पर सुझाव और आपत्तियों को सुनने के बाद 30 नवंबर को अंतिम सूचरी जारी कर दी जाएगी। चुनाव आयोग के अनुसार 2024 में जनवरी के आखिरी सप्ताह में पाकिस्तान में चुनाव कराए जाएंगे।
जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान में नेशनल असेंबली के विघटन के बाद 90 दिनों के अंदर चुनाव होते हैं। नेशनल असेंबली को 9 अगस्त को समय से पहले ही भंग किया जा चुका है। पहले की सरकार ने कार्यकाल की खत्म होने से कुछ ही दिन पहले घोषणा की थी कि पाकिस्तान में आम चुनाव नई जनगणना पूरी होने व नई निर्वाचन क्षेत्रों की सीमाएं तय होने पर ही हो सकेंगे।
अब पाकिस्तान में यह आशंका हो गई है कि नेशनल असेंबली के भंग होने के बाद 90 दिनों में होने वाले चुनाव अब अगले साल तक आगे बढ़ सकते हैं। इसकी वजह परिसीमन प्रक्रिया में लगने वाले 4 महीने के समय को बताया जा रहा है।
चुनाव आयोग के पास 120 दिन का समय
पाकिस्तान के चुनाव आयोग के पास अब देश में समय पर परिसीमन कराने का दबाव बढ़ता जा रहा है। पाकिस्तान के संविधान में कहा गया है कि ईपीसी को देश में परिसीमन की प्रकिया 120 दिनों के अंदर ही पूरी करानी होगी।