एजेंसी, फ्लोरिडा। अमेरिका में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर एक बार फिर हमले की कोशिश की गई। राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के फ्लोरिडा गोल्फ क्लब के बाहर 2 लोगों ने एक दूसरे पर फायरिंग कर दी। इस वारदात में ट्रंप पर कोई खतरा नहीं आया और वह सुरक्षित हैं।
घटना की जानकारी मिलने पर मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ ही चुनाव में ट्रंप के खिलाफ राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ रहीं कमला हैरिस ने भी चिंता जताई।
जो बाइडन ने अपने बयान में कहा कि मुझे डोनाल्ड ट्रंप पर कथित हमले की कोशिश की जानकारी मिली है। मैं सीक्रेट सर्विस और ट्रंप की सुरक्षा में लगे अन्य लोगों की तारीफ करता हूं। उनकी सतर्कता से पूर्व राष्ट्रपति और उनके आस-पास के लोगों को सुरक्षित बचाया जा सका।
(58 वर्षीय रयान वेस्ले रॉथ, जिस पर गोलीबारी का आरोप है।)
मुझे पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप और फ्लोरिडा में उनकी प्रॉपर्टी के पास गोलीबारी की सूचना मिली है। खुशी है कि वह सुरक्षित हैं। अमेरिका में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है। - कमला हैरिस (डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार)
डोनाल्ड ट्रंप पर हमले की यह दूसरी कोशिश है। इससे पहले इसी साल जुलाई में पेंसिल्वेनिया की चुनावी रैली के दौरान हमला किया गया था। गनीमत रही थी कि तब गोली ट्रंप के कान को छूती हुई निकल गई थी। इसके बाद सीक्रेट सर्विस के सुरक्षाकर्मियों ने हमलावर को भी मार गिराया था। एक अन्य शख्स की गोली लगने से मौत हुई थी।